
बरेली। 157 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए लुलु मॉल कंपनी ने आवेदन किया है। हिदुस्तान के बड़े मॉल के रूप में मशहूर लुलु मॉल कंपनी ने अब बरेली में रुख किया है। कंपनी जरी जरदोजी को पहचान दिलाने और चार चांद लागाने के लिए सामने आई है। बरेली स्मार्ट सिटी के ड्रीम प्रोजेक्ट बरेली अर्बन हाट के संचालन के लिए कंपनी की ओर से आवेदन किया है। लुलु मॉल जैसी कई ब्रांड कंपनियां प्रोजेक्टों के संचालन के लिए प्रजेंटेशन को बरेली आएंगी। आचार संहिता हटने के बाद इस प्रोजेक्ट को धरातल पर उतार जनता को समर्पित किया जाएगा। बरेली स्मार्ट सिटी कंपनी की ओर से चुनाव आचार संहिता से पहले से ही इसकी सारी तैयारी कर रखी हैं।
परियोजना के तहत 4.5 हेक्टेयर जमीन पर 157 करोड़ में अर्बन हाट तैयार किया गया
सूफी संतों के नाम से बरेली शहर मशहूर रहा है। झुमका और जरी जरदोजी, बांस, पतंग, मांझा के बाद अब नाथ नगरी ने बरेली को अलग पहचान दिलाई है। यही वजह रही कि मल्टीनेशनल कंपनियां बरेली में आने के लिए जोर लगा रही है। बरेली स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 4.5 हेक्टेयर जमीन पर 157 करोड़ में अर्बन हाट तैयार किया गया है। इसका मकसद जिले के पारंपरिक हस्तशिल्प उत्पादों को इंटरनेशनल मार्केट दिलाना है। इसके लिए लुलु मॉल जैसी बड़ी कंपनियों ने संचालन को आवेदन किया है। बरेली स्मार्ट सिटी कंपनी की सीईओ निधि गुप्ता वत्स का कहना है कि आचार संहिता खत्म होने के बाद तमाम प्रोजेक्टों को लेकर बैठक करेंगे और उनके संचालन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
कला और सांस्कृतिक केंद्र को मिलेगी पहचान
शहर की कला और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में बरेली हाट को तैयार किया गया है। बरेली हाट से स्थानीय कारीगरों को तो बढ़ावा मिलेगा ही साथ ही हस्त निर्मित उत्पादों की बिक्री के लिए बड़ा अंतरराष्ट्रीय केंद्र के रूप में तैयार होगा। बरेली हाट में जरी जरदोजी, बांस और बेंत के फर्नीचर सहित विश्व स्तर की प्रदर्शनी, गैलरी, सूचना एवं व्याख्यान सेंटर, स्टेट ऑन द आर्ट ऑडिटोरियम और चर्खी झूला भी बनाया गया है।
कंपनियों को पसंद आया, विदेशी डिजाइन पर बना बरेली हाट
लुलु कंपनी बरेली अर्बन हाट में हैंडीक्राफ्ट सेंटर का संचालन करना चाहती है। विदेशों के डिजाइन की तर्ज पर तैयार बरेली हाट के संचालन के लिए कई नामी कंपनियों ने आवेदन किए है। कंपनियों को इसका डिजाइन सबसे ज्यादा पसंद आया है। इसमें हैंडीक्राफ्ट लैब में ट्रेनिंग भी दी जाएगी। यहां एक छत के नीचे हस्तशिल्प के सभी उत्पाद मिल सकेंगे। यही वजह है कि लुलु मॉल जैसी कंपनी भी इसके संचालन करने के लिए आगे आई है।
15 साल तक कंपनी को करना होगा संचालन
आचार संहिता के बाद बरेली अर्बन हाट के संचालन की प्रक्रिया शुरू होगी। स्मार्ट सिटी कंपनी बरेली अर्बन हाट जैसे प्रोजेक्टों को चलाने के लिए उन्हें धरातल पर उतारेगी। जो कंपनी प्रोजेक्टों को चलाने का ठेका लेगी उसे 15 साल के लिए संचालन की जिम्मेदारी दी जाएगी। इस दौरान वह रख रखाव भी करेगी। संचालन पर देने के लिए स्मार्ट सिटी शर्तें रखी हैं।
Published on:
22 May 2024 10:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
