
बरेली। विकास भवन सभागार में शनिवार को याचिका समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सभापति सत्यपाल सिंह ने की, जिसमें बीस विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान कुल सात प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई, जिनमें पंचायती राज, पशुपालन और लोक निर्माण विभाग से जुड़े विषय मुख्य रूप से शामिल थे।
बैठक में डीपीआरओ से सरकार द्वारा अनुमोदित योजनाओं और उनके क्रियान्वयन की जानकारी ली गई। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा पशुओं की समस्या और उसके समाधान पर चर्चा हुई। इसके बाद लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं से सड़क निर्माण कार्यों और बजट उपयोग का ब्योरा मांगा गया। एमएलसी बहोरनलाल मौर्य ने टेंडर प्रक्रिया की धीमी गति और विभागीय अफसरों की लापरवाही पर सभापति को अवगत कराया। उन्होंने कार्यों में तेजी लाने की आवश्यकता पर बल दिया।
नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की प्रगति पर भी चर्चा की गई। इस दौरान वार्षिक सत्र में बचे बजट के उचित उपयोग को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर सीडीओ जग प्रवेश, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, एसएसपी अनुराग आर्य, एडीएम एफआर संतोष बहादुर, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर, डीपीआरओ कमल किशोर सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
Published on:
22 Mar 2025 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
