
बरेली। इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल (IMC) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने एक बार फिर सरकार और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गुरुवार को सिटी स्टेशन के सामने स्थित एक मदरसे में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मौलाना ने एलान किया कि वह रविवार को स्वयं गिरफ्तारी देंगे।
उन्होंने कहा कि मुसलमानों के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की जा रही है और अब चुप रहने का वक्त नहीं रहा।
मौलाना तौकीर ने कहा कि कुछ गद्दार अंग्रेजों की गुलामी कर रहे थे, जबकि मुसलमानों ने देश की आज़ादी के लिए अपनी जानें कुर्बान कीं। उन्होंने आरोप लगाया कि आज वही देशभक्त मुसलमान पुलिस के लाठीचार्ज और झूठे मुकदमों का शिकार हो रहे हैं।
उन्होंने हैदरी दल पर की गई पुलिस कार्रवाई को पूरी तरह एकतरफा बताया और कहा कि जो लोग खुलेआम मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं, बहन-बेटियों के साथ बदसलूकी की बातें कर रहे हैं, उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। मौलाना ने सवाल उठाया कि क्या यही देश में कानून का राज है
मौलाना तौकीर ने हाल के उन मामलों को उठाया जहां मुस्लिम युवाओं को मॉब लिंचिंग का शिकार बनाया गया या मुस्लिम छात्राओं के नकाब खींचे गए। उन्होंने कहा कि मुस्लिम बहनों और बेटियों को बेइज्जत करने वालों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती, जबकि मुसलमानों पर झूठे आरोप लगाकर गिरफ्तारियां की जाती हैं।
लंबे समय से निष्क्रिय चल रहे इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल (IMC) संगठन को मौलाना तौकीर रजा के निर्देश पर फिर से सक्रिय कर दिया गया है।
नवगठित संगठन में शमशाद बाबू को बरेली का जिलाध्यक्ष और पार्षद अनीस सकलैनी को महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर मुफ्ती एहसानुल हक चतुर्वेदी ने कार्यक्रम का संचालन किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुनीर इदरीसी, साजिद सकलैनी, सलीम खान, वकील खान, आबिद मंसूरी, रिजवान अंसारी, अल्तमश रजा और इस्तेखार अहमद समेत कई कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे।
मौलाना ने अपने संबोधन के अंत में स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब वक्त आ गया है कि मुस्लिम समाज एकजुट होकर अन्याय और भेदभाव के खिलाफ आवाज़ बुलंद करे।
"मैं रविवार को गिरफ्तारी दूंगा, ताकि यह संदेश जाए कि हम डरने वाले नहीं हैं, इंसाफ की लड़ाई अब हर स्तर पर लड़ी जाएगी," मौलाना तौकीर रजा ने जोर देकर कहा।
Published on:
13 Jun 2025 08:47 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
