2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युगवीणा लाइब्रेरी में पहुंचे मेयर उमेश गौतम, चित्रकला प्रदर्शनी देख हुए मंत्र मुग्ध, जाने क्या कहा…

युगवीणा लाइब्रेरी के यामिनी आर्ट गैलरी में पहली बार आधुनिक चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। यह प्रदर्शनी ललिता कला अकादमी की ओर से आयोजित की गई है और इसका उद्धाटन महापौर उमेश गौतम ने किया है। प्रदर्शनी में वरिष्ठ चित्रकारों को अवनीन्द्रनाथ टैगोर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। युगवीणा लाइब्रेरी के यामिनी आर्ट गैलरी में पहली बार आधुनिक चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। यह प्रदर्शनी ललिता कला अकादमी की ओर से आयोजित की गई है और इसका उद्धाटन महापौर उमेश गौतम ने किया है। प्रदर्शनी में वरिष्ठ चित्रकारों को अवनीन्द्रनाथ टैगोर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा दस अन्य वरिष्ठ चित्रकारों और सीनियर व जूनियर कलाकारों को भी पुरस्कृत किया गया है। यह प्रदर्शनी आधुनिक चित्रकला के जन्मदाता अवनीन्द्रनाथ टैगोर के जन्मदिन पर आयोजित की गई है।

प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किए मानव जीवन के पहलू

प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार की चित्रकला शैलियों को प्रदर्शित किया गया है, जिनमें तैलचित्र, जलरंग, मिश्र माध्यम और स्कल्पचर शामिल हैं। प्रदर्शनी में शामिल कलाकारों ने अपनी कला के माध्यम से प्रकृति, समाज और मानव जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया है।

मेयर ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन

महापौर उमेश गौतम ने प्रदर्शनी का उद्धाटन करते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी बरेली के कला प्रेमियों के लिए एक अनोखा अवसर है। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी न केवल कला को बढ़ावा देगी बल्कि कलाकारों को भी प्रोत्साहित करेगी।

ललिता कला अकादमी के संस्थापक उमेश गंगवार ने कहा कि यह प्रदर्शनी अकादमी की ओर से आयोजित की गई है और इसका उद्देश्य कला को बढ़ावा देना और कलाकारों को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में शामिल कलाकारों ने अपनी कला के माध्यम से विभिन्न विषयों को दर्शाया है और यह प्रदर्शनी बरेली के कला प्रेमियों के लिए एक अनोखा अवसर है। इस दौरान डॉक्टर आनंद लखटकिया, परमानंद, कृष्ण, कृष्णा शंकर समेत कई लोग उपस्थित थे