scriptतीन तलाक पर मंत्री रेखा आर्य का बड़ा बयान, अब मिली सामाजिक आजादी | minister rekha arya give big statement on triple talaq in bareilly update news | Patrika News
बरेली

तीन तलाक पर मंत्री रेखा आर्य का बड़ा बयान, अब मिली सामाजिक आजादी

मुस्लिम महिलाओं का अब हुआ सशक्तिकरण, बनेगा बढ़िया कानून

बरेलीAug 23, 2017 / 12:34 pm

Santosh Pandey

minister

minister rekha arya

बरेली। तीन तलाक के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने आज तलाक पीड़ित महिलाओं के हक में फैसला देते हुए तीन तलाक की प्रथा पर छह महीने के लिए रोक लगा दी है साथ ही केंद्र सरकार से इस मामले में कानून बनाने को कहा है सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद तलाक पीड़ित महिलाओं में खुशी की लहर है तो वही उत्तराखंड सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला मुस्लिम महिलाओं का असल में सशक्तिकरण है और इससे मुस्लिम महिलाओं को सामाजिक आजादी मिलेगी।
अपनी ससुराल बरेली पहुंच कर पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा रेखा आर्या ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद वो खुश है क्योकि तीन तलाक जैसी प्रथा से मुस्लिम महिलाओं के मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा था। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से महिलाओं को समाजिक आजादी मिलेगी। अब वो उसी तरह से अपने हक की लड़ाई लड़ सकेंगी जैसे अन्य लोग लड़ते है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कई देशों में तीन तलाक की प्रथा समाप्त हो चुकी हैं। उन्होंने इस मामले को जोर शोर से उठाने वाली तलाक पीड़ित महिलाओं को भी धन्यवाद दिया। जिसमे बरेली की निदा खान भी शामिल है।
कानून बनाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने ही इस मुद्दे को उठाया था और इसे चुनाव में मुद्दा भी बनाया था। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का भी इस विषय पर बयान आया है और अब क़ानून बनने में कुछ शेष नहीं है इसमें महिलाओं की भलाई के लिए बढ़िया क़ानून बनेगा, जिससे उनके हितों की रक्षा हो सकेगी।
तलाक पीड़ित महिलाओं ने मनाया जश्न

सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद तलाक पीड़ित महिलाओं में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी।सुबह से टीवी पर फैसले की जानकारी लेने के लिए इन्तजार कर रही महलाओं को जैसे ही कोर्ट के फैसले का पता चला तलाक पीड़ित महिलाओं की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने जश्न मनाया और अपनी जीत पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

Hindi News / Bareilly / तीन तलाक पर मंत्री रेखा आर्य का बड़ा बयान, अब मिली सामाजिक आजादी

ट्रेंडिंग वीडियो