2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP MLA की बेटी ने जिस लड़के से की शादी उसकी पहले हो चुकी है सगाई

शादी के बाद साक्षी मिश्रा के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए जिसमे उसने अपने bjp mla पिता, भाई और पिता के दोस्त राजीव राणा से अपनी और अजितेश की जान को खतरा बताया था।

2 min read
Google source verification
MLA's daughter was married to the boy that he is already engaged

BJP MLA की बेटी ने जिस लड़के से की शादी उसकी पहले हो चुकी है सगाई

बरेली।विधायक bjp MLA की बेटी की शादी में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। विधायक राजेश मिश्रा उर्फ़ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा ने अजितेश नाम के जिस युवक से प्रेम विवाह किया है उसकी पहले ही सगाई हो चुकी है। विधायक ने कहा है कि अजितेश की सगाई भोपाल की एक लड़की से भोपाल में हुई थी लेकिन अजितेश के विवादित होने और ज्यादा दहेज मांगने की वजह से वो सगाई टूट गई। bjp mla विधायक के बयान के बाद अजितेश की सगाई की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। अजितेश की सगाई होने की बात सामने आने पर लोग इस पर तरह तरह चर्चा कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें

बीजेपी विधायक बोले ज्यादा परेशान किया तो कर लेंगे आत्महत्या

बेटी ने बताया था जान का खतरा

विधायक की बेटी तीन जुलाई को अजितेश के साथ चली गई थी और उसने प्रयागराज के एक मंदिर में अजितेश से प्रेम विवाह कर लिया था। शादी के बाद साक्षी मिश्रा के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए जिसमे उसने अपने पिता, भाई और पिता के दोस्त राजीव राणा से अपनी और अजितेश की जान को खतरा बताया था। साक्षी ने सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट में भी अर्जी दाखिल की है।

ये भी पढ़ें

विधायक की बेटी की शादी में आया नया मोड़,महंत ने कहा नहीं हुई हमारे मंदिर में शादी, प्रमाणपत्र है फर्जी

विधायक बोले बेटी बालिग़
वही इस पूरे मामले पर विधायक का कहना है कि बेटी बालिग़ है और उसे अपने निर्णय लेने का हक है। मेरे और मेरे परिवार की तरफ से बेटी को जान का कोई खतरा नहीं है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी बेटी जहाँ रहे खुश रहे। वही विधायक के दोस्त राजीव राणा ने भी कहा कि इस प्रकरण के बाद से वो कहीं नहीं गए है और अजितेश के ऊपर उनका लाखों रुपया बकाया है इस लिए वो साक्षी को बहका कर उन पर आरोप लगवा रहा है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग