9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Motivational Story गरीबों को भूखे पेट नहीं सोने देता बरेली का Roti Bank

आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर प्रमेन्द्र महेश्वरी की संस्था विजन रुहेलखंड पिछले पांच वर्षों से शहर में Roti Bank का संचालन कर रही है।

3 min read
Google source verification
Motivational Story Roti bank provides food for poor

Motivational Story गरीबों को भूखे पेट नहीं सोने देता बरेली का Roti Bank

बरेली।आज भी हमारे देश में न जाने कितने ही लोग भूखे पेट सोने को मजबूर हैं। ऐसे लोगों को भोजन उपलब्ध कराने का कार्य बरेली का रोटी बैंक करता है।आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर प्रमेन्द्र महेश्वरी की संस्था विजन रुहेलखंड पिछले पांच वर्षों से शहर में रोटी बैंक roti bank का संचालन कर रही है। इस बैंक से जुड़े लोग रोजाना अपने घरों से रोटी और सब्जी लाकर बैंक में जमा करते हैं जिसे शाम को ऐसे लोगों को बाँट देते हैं जो भूखे पेट सोने को मजबूर है। रोटी बैंक की तर्ज पर शहर कुछ और संस्थाओं ने भी गरीबों के लिए भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है ये संस्थाएं मामूली शुल्क लेकर गरीबों को भोजन उपलब्ध कराती हैं। -

पढ़ाई के समय मिली प्रेरणा

डॉक्टर प्रमेन्द्र महेश्वरी ने पत्रिका से बात करते हुए बताया कि पढ़ाई के दिनों में वो देखते थे कि जरूरतमंदों की मदद के लिए ब्लड बैंक, आई बैंक और मेडिसिन बैंक का संचालन किया जा रहा है जिससे प्रेरित होकर उन्होंने रोटी बैंक की स्थापना की। धीरे धीरे और भी लोग उनके रोटी बैंक Roti Bank से जुड़ गए और अब 400 से ज्यादा परिवार इस नेक काम में उनके साथ जुटे हुए है। संस्था ने लोगों से अपील की है कि वो सिर्फ दो रोटी और सूखी सब्जी उनके रोटी बैंक तक पहुचाएं जिसे वो गरीबों में बाटेंगे। संस्था की अपील पर लोगों ने ऐसा करना शुरू किया और आज रोजाना विजन रुहेलखंड तमाम जगहों पर पर खाना बांटती हैं। विजन रुहेलखंड के सदस्य खाने के पैकेट बना कर चिन्हित जगहों पर जाकर मजदूरों, रिक्शा चालकों एवं अन्य जरूरतमंदों को खाना उपलब्ध कराते हैं।

खाना बचाने की भी करते हैं अपील

विजन रुहेलखंड का रोटी बैंक न सिर्फ गरीबों को भोजन उपलब्ध कराता है बल्कि लोगों से खाना बचाने की अपील भी करता है। संस्था की तरफ से शहर के तमाम रेस्टोरेंट, होटल, ढाबों और सार्वजनिक स्थानों पर भोजन बचाने की अपील के स्टीकर चस्पा किए गए हैं।

पीएम मोदी भी कर चुके हैं तारीफ

मन की बात कार्यक्रम में देश के पीएम नरेंद्र मोदी भी रोटी बैंक की तारीफ़ कर चुके हैं। डॉक्टर प्रमेन्द्र का कहना है कि रोटी बैंक में दान करने वालों के पास से कुछ नहीं जाता है क्योकि रोटी बैंक में दान करने वाला खजाना नहीं दान करता है और लेने वाले का भी सम्मान रह जाता है क्योकि हम लोग भिखारियों को खाना नहीं देते हैं बल्कि ऐसे लोगों को दिया जाता है जो दिन भर की मेहनत के बाद भी इतने रूपये नहीं कमा पाता हैं कि वो अपने परिवार के सभी सदस्यों का पेट भर सकें। हमारा रोटी बैंक ऐसे ही जरूरतमंदों की मदद करता है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग