
Murder mystery: सत्संगी दम्पति हत्याकांड, जिसका खुलासा हुआ तो सब रह गए हैरान, खुलासे पर उठे सवाल
बरेली। 24 जुलाई की रात को प्रेमनगर इलाके की पॉश कॉलोनी राजेंद्रनगर में हुई डबल मर्डर की वारदात से इलाके के लोग दहशत में आ गए। किसी ने असिस्टेंट बैंक मैनेजर रूपा सत्संगी और उनके दिव्यांग पति नीरज सत्संगी की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी थी। डबल मर्डर की सूचना पर पुलिस पहुंची और उसने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही घटना के खुलासे में जुट गई। पूरे आठ दिन की कड़ी मेहनत के बाद जब पुलिस इस केस का खुलासा किया तो सभी लोग हैरान रह गए।
रात में दिया घटना को अंजाम
दरअसल 65 साल के नीरज सत्संगी और उनकी पत्नी रूपा सत्संगी की 24 जुलाई की रात करीब 10 बजे किसी ने सिर कुचलकर बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर थी। रूपा सत्संगी की चीखने की आवाज सुन कर पड़ोसी को इस घटना का पता चला जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
31 जुलाई को होना था रिटायर
24 जुलाई की रात ये वारदात हुई जबकि रूपा सतसंगी को 31 जुलाई को रिटायर होना था और उनका प्लान था कि वो दोनों अपने बेटे के घर गुरुग्राम चले जाएंगे और बेटे के साथ ही रहेंगे। डबल मर्डर की इस घटना से पुलिस के अफसर भी सन्न थे और उन्होंने खुलासे के लिए कई टीमों का गठन कर दिया। हर एक टीम को अलग अलग टास्क दिए गए। इस बीच सीसीटीवी फुटेज से कातिल का फोटो पुलिस को मिला और पुलिस ने फोटो वायरल कर कातिल पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया। कातिल छत से कूद कर भागा था जिसके कारण उसे चोट लग गई थी क्योकि सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई फुटेज में कातिल लंगड़ा कर चल रहा था।
कातिल के आई थी चोट
पुलिस ने कातिल की तलाश के लिए बरेली के हर अस्पताल को खंगाला लेकिन पुलिस को कातिल का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था। सीसीटीवी फुटेज से भी कातिल को पकड़ने में कोई मदद नहीं मिल पा रही थी। ऐसे में पुलिस ने सर्विलांस का सहारा लिया और सर्विलांस की मदद से पुलिस को अनुराग नाम के एक ऑटो चालक के बारे में पता चला जब पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि अनुराग पहले रूपा सतसंगी के मोहल्ले में ही रहता था और रूपा को बैंक लाने और ले जाने का काम करता था साथ ही रूपा सतसंगी के बीमार पति को भी अपने ऑटो से ले जाता था। पुलिस ने जब उसकी तलाश की तो वो घर से गायब मिला इससे पुलिस का शक और गहरा गया और पुलिस ने अनुराग को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया।
पत्नी ने दी सुपारी
छत से कूदने की वजह से अनुराग की रीढ़ की हड्डी में चोट आई थी और वो अपना इलाज कराने के लिए दिल्ली गया और दिल्ली से आगरा आया। उसके पास रूपये खत्म हो चुके थे जिसके कारण वो बरेली वापस लौटा और यहाँ पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। डीआईजी राजेश पांडेय ने मामला का खुलासा करते हुए बताया कि अनुराग ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। अनुराग ने पूछताछ में बताया कि रूपा सतसंगी ने ही उसे अपने पति को मारने के लिए पांच लाख रूपये की सुपारी दी थी जिसमे उसे 10 हजार रूपये एडवांस दिए गए थे। योजना के मुताबिक वो 24 की रात रूपा सतसंगी के घर आया और उसने नीरज सस्तंगी की सिर कुचल कर हत्या कर दी यहाँ पर रूपा सतसंगी चिल्लाने लगी और पड़ोसियों को इस बात की भनक लग गई जिसके बाद उसने रूपा सतसंगी की भी हत्या कर दी और छत से कूद कर फरार हो गया था।
खुलासे पर लगे सवालिया निशान
वहीँ इस खुलासे पर सतसंगी परिवार के लोगों सवालिया निशान लगाए और पुलिस के बड़े अफसरों से इसकी शिकायत की किसी को पुलिस के खुलासे पर यकीन नहीं था। रूपा सतसंगी के बेटे का कहना है कि रिटायरमेंट के बाद उसके माता पिता को उसके साथ रहना था और दोनों बहुत खुश थे तो ऐसे में उसकी मां ऐसा नहीं कर सकती। फिलहाल कातिल अनुराग जेल में है और अपने किए पर शर्मिंदा है उसे अपनी छोटी बेटी के भविष्य की चिंता है।
Published on:
30 Sept 2019 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
