9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

स्वामी चिन्मयानंद की और बढ़ी मुश्किलें, मामले का राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्यामला कुंदेर ने कहा कि इस मामले में आयोग जांच करेगा और आयोग की टीम उस कॉलेज में भी जाएगी जहाँ पर छात्रा पढ़ती है।

2 min read
Google source verification
स्वामी चिन्मयानंद की और बढ़ी मुश्किलें, मामले का राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान

स्वामी चिन्मयानंद की और बढ़ी मुश्किलें, मामले का राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान

बरेली। शाहजहांपुर में छात्रा के अगवा होने के मामले का राष्ट्रीय महिला आयोग National Commission For Women ने भी संज्ञान लिया है। बरेली पहुंची राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्यामला कुंदेर Shyamla kunder ने कहा कि इस मामले में आयोग जांच करेगा और आयोग की टीम उस कॉलेज में भी जाएगी जहाँ पर छात्रा पढ़ती है। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य बुधवार को जनसुनवाई के लिए बरेली पहुंची हुई थी जहाँ पर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए ये बात कही। इस मामले में भाजपा नेता और पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद swami chinmyanand पर छात्रा को अगवा करने और धमकी देने का आरोप लगा है पुलिस ने इस मामले में पूर्व मंत्री के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है।

पीड़ित के साथ है महिला आयोग

महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों की जनसुनवाई करने राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्यामला कुन्देर बरेली दौरे पर आयी थी। जब उन्हें पड़ोस के जिले शाहजहांपुर के मामले के बारे में पता चला तो उन्होंने कहा कि आयोग इस मामले का स्वतः संज्ञान लेगा और जांच के लिए छात्रा के कॉलेज जाकर जांच करेगा। उनका कहना है कि किसी महिला के साथ अगर अन्याय हो रहा है तो उसका साथ महिला आयोग जरूर देगा। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री के बीजेपी के बड़े नेता होने के सवाल पर उन्होंने कहा की आरोपी सिर्फ आरोपी होता है,दल से उसका कुछ मतलब नही है।

सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

सुप्रीम कोर्ट के कुछ वकीलों के ग्रुप ने मामले में मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर मुख्य न्यायाधीश से इस केस में स्वत: संज्ञान लेने की याचिका दाखिल की है। इन वकीलों का कहना है कि वे नहीं चाहते कि एक बार फिर उन्नाव केस की पुनरावृत्ति हो।

छात्रा ने किया था फेसबुक लाइव

पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद के शाहजहांपुर स्थित एसएस लॉ कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने चार दिन पहले फेसबुक लाइव कर रोते हुए अपनी व्यथा सुनायी थी और पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई थी। साथ ही अपनी जान को भी खतरा बताया था। छात्रा ने रोते हुए कहा था 'मैं एसएस लॉ कॉलेज में पढ़ती हूं। एक बहुत बड़ा नेता बहुत लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर चुका है। मुझे भी जान से मारने की धमकी देता है। योगी और मोदी जी से रिक्वेस्ट है कि वह प्लीज मेरी मदद करें। उसने मेरे परिवार तक को मारने की धमकी दी है। मैं इस टाइम कैसे रह रही हूं, मुझे ही पता है। मोदी जी प्लीज...मोदी जी प्लीज मेरी हेल्प करिए आप...वो संन्यासी, पुलिस और डीएम सबको अपनी जेब में रखता है। धमकी देता है कि कोई मेरा कुछ नहीं कर सकता। मेरे पास उसके खिलाफ सारे सबूत हैं। आपसे अनुरोध है कि मुझे इंसाफ दिलाएं। फेसबुक पर शिकायत करने के बाद छात्रा अचानक गायब हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में पूर्व मंत्री के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग