
बरेली। प्रेमनगर निवासी व्यापारी विकास खंडेलवाल ने नोएडा सेक्टर बी के ठेकेदार नीरज चौबे के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। विकास का आरोप है कि नीरज ने 1.43 करोड़ रुपये की स्टील बार्स का आर्डर दिया था, जिसमें से उन्होंने 78.49 लाख रुपये की स्टील सप्लाई कर दी। लेकिन जब भुगतान के लिए नीरज ने जो चेक दिया, वह बाउंस हो गया। रुपये मांगने पर नीरज ने अपने नक्सलियों से संबंध बताते हुए जान से मारने की धमकी दी।
जेआरएफ इंफ्राटेक का मालिक है नीरज
विकास खंडेलवाल ने बताया कि नीरज चौबे, जो जेआरए इंफ्राटेक का मालिक है, ने खुद को खनन, रेलवे कार्यों और सरकारी ठेकों में बड़े पैमाने पर काम करने वाला कारोबारी बताया था। इस भरोसे पर विकास ने अपनी कंपनी, किरण एंटरप्राइजेज, से नीरज को 1.43 करोड़ रुपये के टीएमटी स्टील बार्स की सप्लाई का आर्डर दिया। विकास ने 78.49 लाख रुपये की स्टील बार्स पिछले साल भेज दी, लेकिन भुगतान का चेक बाउंस हो गया।
नक्सलियों से करवा देगा काम तमाम
जब विकास ने नीरज से बाकी पैसे की मांग की, तो नीरज ने धमकी दी कि उसके नक्सली संपर्क हैं, जो झारखंड में काम करते हैं, और अगर वह चाहें तो उनके परिवार को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके बाद, विकास ने महसूस किया कि कुछ संदिग्ध लोग उनका पीछा कर रहे हैं, जिससे उन्हें और उनके परिवार को डर का माहौल महसूस हुआ। विकास का आरोप है कि नीरज चौबे माओवादी नक्सलियों के गिरोह से जुड़ा हुआ है। प्रेमनगर पुलिस ने नीरज चौबे के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने का केस दर्ज कर लिया है, और मामले की जांच की जा रही है।
Published on:
12 Oct 2024 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
