1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी सरकार के आठ साल पूरे होने पर सेवा, सुरक्षा और सुशासन मेला आयोजित, मेधावियों के खिले चेहरे

योगी सरकार के सफलतापूर्वक आठ वर्ष पूरे होने पर जीआईसी ऑडिटोरियम में सेवा, सुरक्षा और सुशासन मेला का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय इस मेले का उद्घाटन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने किया।

2 min read
Google source verification

बरेली। योगी सरकार के सफलतापूर्वक आठ वर्ष पूरे होने पर जीआईसी ऑडिटोरियम में सेवा, सुरक्षा और सुशासन मेला का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय इस मेले का उद्घाटन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने किया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए लगे स्टॉलों का निरीक्षण कर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की सराहना की।

मेधावियों को टेबलेट व लाभार्थियों को वितरित किए चेक

इस अवसर पर मेधावी छात्रों को टेबलेट वितरण और मुख्यमंत्री युवा योजना के तहत लाभार्थियों को चेक वितरित किए गए। अपने संबोधन में भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि डबल इंजन सरकार ने उत्तर प्रदेश को विकास के मार्ग पर अग्रसर किया है और अराजकता को समाप्त करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में बहन-बेटियां असुरक्षित महसूस करती थीं, लेकिन अब वे निडर होकर अपने गंतव्य तक पहुंच रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि योगी सरकार के आठ वर्षों में छह करोड़ गरीबों को तरक्की का अवसर मिला। युवाओं को रोजगार और आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर किया गया। वहीं आवास योजना के तहत लाखों गरीबों को घर उपलब्ध कराए गए।

प्रदेश अध्यक्ष ने किया सरकारी स्टॉलों का अवलोकन

भूपेंद्र सिंह चौधरी ने स्मार्ट सिटी योजना के तहत बरेली के मॉडल का अवलोकन किया। गन्ना विभाग के स्टॉल पर जाकर किसानों के लिए चल रही योजनाओं की जानकारी ली। महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की सराहना की। एसएसपी अनुराग आर्य ने महिला सुरक्षा से जुड़े स्टॉल पर जानकारी दी। यातायात पुलिस के स्टॉल पर ओवरस्पीड चेकिंग प्रणाली को देखा। ऊर्जा विभाग के स्टॉल पर बिजली उपभोक्ताओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं और सौर ऊर्जा के उपकरणों को समझा, उसके बाद कौशल विकास संस्थान के स्टॉल पर युवाओं के लिए रोजगार से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की।

सरकार के आठ वर्ष विकास के लिए समर्पित: भूपेंद्र सिंह चौधरी

प्रदेश अध्यक्ष ने सभी विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों की सराहना करते हुए कहा कि योगी सरकार के आठ साल विकास के लिए बेहतरीन साबित हुए हैं। इस दौरान उन्होंने सरकार की जनहितकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने पर जोर दिया। तीन दिवसीय यह मेला प्रदेश की प्रगति और जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बना।

इन विभागों ने लगाये स्टाल

समाज कल्याण विभाग, महिला कल्याण विभाग, सौर ऊर्जा, यातायात विभाग, महिला शक्तिकरण, बिजली विभाग, कौशल विकास संस्थान, स्वयं सहायता समूह केमाध्यम से लगाए गए स्टाल, नगरीय विकास अभिकरण, ग्राम्य विकास अभिकरण, मत्स्य विभाग केमच्छली पालन सहित सौ से ज्यादा स्टाल लगाए गए।

ये जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

भाजपा के बृज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, मीरगंज विधायक डीसी वर्मा, फरीदपुर विधायक श्याम विहारी लाल, जिला अध्यक्ष आंवला आदेश प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, बरेली जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा, डा. विनोद पागरानी, एमएलसी बहोरन लाल मौर्य सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इन अफसरों की रही मौजूदगी

डीएम रविन्द्र कुमार, एडीएम प्रशासन प्रूणिमा सिंह, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, उपायुक्त उद्योग विकास यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधाशु शेखर, महिला कल्याण अधिकारी मोनिका राणा, खाद्य सुरक्षा औषधि विभाग के अभिहित अधिकारी अपूर्व श्रीवास्तव अक्षत गोयल सहित बड़ी संख्या में अफसर कर्मचारी मौजूद रहे।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग