
एसएसपी अनुराग आर्य (फोटो सोर्स: पत्रिका)
बरेली। जिले में जुर्म की जड़ें काटने को एसएसपी अनुराग आर्य ने बड़ा कदम उठाया है। पुलिस ने एक साथ 13 आरोपियों की हिस्ट्रीशीट खोल दी है, जो सालों से गौकशी, चोरी, लूट, धोखाधड़ी, एनडीपीएस, रंगदारी और मारपीट जैसे गंभीर मामलों में संलिप्त हैं। अब इनकी हर चाल पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
पुलिस के मुताबिक, ये सभी आरोपी लगातार अलग-अलग वारदातों में सक्रिय रहे हैं। कईयों पर 12 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं, लेकिन अब पुलिस की निगाहें इन पर टिक चुकी हैं। हर थाने को इन अपराधियों पर विशेष निगरानी रखने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। एसएसपी ने साफ कहा है कि अपराधियों को अब बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस ने जिन आरोपियों की हिस्ट्रीशीट खोली है उनमें से कईयों पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें आंवला के गौसिया चौक निवासी दानिश पुत्र फहीम बेग पर 12 मुकदमे, हाफिजगंज के गढ़ी सैथल निवासी जुबैर पुत्र बाबू कुरैशी पर 12 केस, हाफिजगंत के औरंगाबाद निवासी शिवम पुत्र प्रेमशंकर 12 मुकदमे, आंवला के पचघेर निवासी सोनू यादव उर्फ जितेंद्र पर 8 मुकदमे, आंवला के सईदान निवासी अकबर उर्फ टेनी पर 8 मुकदमे, पीलीभीत के शेरपुर कला निवासी मो. शाकिर पर 7 मुकदमे, फतेहगंज पश्चिमी के लोहार नगला निवासी मुन्ना उर्फ अभय पर 7 मुकदमे, बहेड़ी के टांडा निवासी मो. अली पर 6 मुकदमे, हाफिजगंज के दोहरिया जागीर निवासी यामीन पर 5 मुकदमे, फतेहगंज के टिटौली निवासी जुबैर अहमद पर 5 मुकदमे, हाफिजगंज के दुआवट निवासी मो. रईस पर 3 मुकदमे, भमौरा के मंजुनुपुर निवासी अजीम हुसैन पर 2 मुकदमे, भोजीपुरा के फतेहपुर दुर्गा प्रसाद निवासी रफीक उर्फ बटुआ पर 2 मुकदमे दर्ज हैं, और इन्हीं सभी आरोपियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है।
एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा अपराध की जड़ तक पहुंचना जरूरी है। जो अपराधी पुलिस को हल्के में ले रहे थे, अब वे सीधे निगरानी में हैं। अगर फिर से जुर्म में पकड़े गए तो सीधे जेल की हवा खाएंगे, और जरूरत पड़ी तो गुंडा एक्ट व गैंगस्टर में भी लपेटा जाएगा।
संबंधित विषय:
Published on:
08 Jun 2025 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
