
48 घंटे में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ होगी जांच पूरी, तय होगी कार्रवाई
सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह ने बताया कि स्टेडियम रोड के एमए खान हॉस्पिटल में एक बच्चा तोतलेपन का इलाज कराने आया था। परिवार का आरोप है कि डॉक्टर ने उसका खतना कर दिया। इस पूरे मामले की जांच के लिए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भानु प्रकाश, जिला अस्पताल के सर्जन डॉक्टर जयप्रकाश, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर चंद्रपाल, अधीक्षक और प्रभारी अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहगंज पश्चिमी के डॉक्टर संचित शर्मा की कमेटी गठित की गई है। कमेटी को दो दिन में जांच पूरी करने के आदेश दिए गए हैं। दोषी पाए जाने पर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह था मामला ऐसे की अस्पताल प्रबंधन ने गड़बड़ी
संजयनगर के रहने वाले हरी मोहन अपने बेटे के तोतलेपन का इलाज कराने के लिए अपनी मां के साथ स्टेडियम रोड स्थित डॉक्टर एमए खान के हॉस्पिटल गया था। पर्चा बनवाने के बाद डॉक्टर ने सर्जरी कर उसका सुन्नत कर दिया। मामले की सूचना हिंदू संगठनों को मिली इसके बाद उन्होंने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया। बारादरी, इज्जतनगर थाने की पुलिस टीम और सीओ मौके पर पहुंचे। अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई को लेकर तहरीर दी गई थी। जिस पर जांच चल रही है।
Published on:
24 Jun 2023 07:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
