31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिप्टी सीएम के आदेश पर सुन्नत करने वाले अस्पताल की जांच को दौड़ी सीएमओ की टीम, अस्पताल पर सीलिंग और एफआईआर की लटकी तलवार

बरेली। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के आदेश पर सुन्नत करने वाले अस्पताल की जांच को सीएमओ की टीम दौड़ पड़ी। डिप्टी सीएम ने सीएमओ को ट्वीट कर जांच में दोषी पाए जाने पर अस्पताल को सील कर, प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
pathak_ji_1.jpeg

48 घंटे में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ होगी जांच पूरी, तय होगी कार्रवाई

सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह ने बताया कि स्टेडियम रोड के एमए खान हॉस्पिटल में एक बच्चा तोतलेपन का इलाज कराने आया था। परिवार का आरोप है कि डॉक्टर ने उसका खतना कर दिया। इस पूरे मामले की जांच के लिए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भानु प्रकाश, जिला अस्पताल के सर्जन डॉक्टर जयप्रकाश, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर चंद्रपाल, अधीक्षक और प्रभारी अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहगंज पश्चिमी के डॉक्टर संचित शर्मा की कमेटी गठित की गई है। कमेटी को दो दिन में जांच पूरी करने के आदेश दिए गए हैं। दोषी पाए जाने पर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह था मामला ऐसे की अस्पताल प्रबंधन ने गड़बड़ी

संजयनगर के रहने वाले हरी मोहन अपने बेटे के तोतलेपन का इलाज कराने के लिए अपनी मां के साथ स्टेडियम रोड स्थित डॉक्टर एमए खान के हॉस्पिटल गया था। पर्चा बनवाने के बाद डॉक्टर ने सर्जरी कर उसका सुन्नत कर दिया। मामले की सूचना हिंदू संगठनों को मिली इसके बाद उन्होंने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया। बारादरी, इज्जतनगर थाने की पुलिस टीम और सीओ मौके पर पहुंचे। अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई को लेकर तहरीर दी गई थी। जिस पर जांच चल रही है।