31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एथेनॉल फैक्टरी विस्फोट में झुलसे एक मजदूर की पांचवें दिन मौत, दूसरे का चल रहा इलाज

फर्मेंटेशन टैंक में ओवरहीटिंग के चलते सोमवार को हुए इस हादसे ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया था। विस्फोट इतना तीव्र था कि टैंक की भारी कैप करीब 500 मीटर दूर खेतों में जा गिरी।

2 min read
Google source verification

बरेली। बिशारतगंज थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव स्थित जिंदल ग्रुप की नवनिर्मित एथेनॉल फैक्टरी में हुए भीषण विस्फोट में गंभीर रूप से झुलसे मजदूर आदेश यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के पांचवें दिन शनिवार देर रात निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। वहीं दूसरे मजदूर का इलाज चल रहा है।

फर्मेंटेशन टैंक में ओवरहीटिंग के चलते हुआ था हादसा

फर्मेंटेशन टैंक में ओवरहीटिंग के चलते सोमवार को हुए इस हादसे ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया था। विस्फोट इतना तीव्र था कि टैंक की भारी कैप करीब 500 मीटर दूर खेतों में जा गिरी। फैक्टरी में आग लगने से अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव पड़री निवासी 28 वर्षीय आदेश यादव और उनके साथी चंद्रेश बुरी तरह झुलस गए थे। दोनों को तत्काल बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आदेश यादव की हालत नाजुक बनी रही। आखिरकार शनिवार रात उनकी मौत हो गई।

फैक्टरी प्रबंधन ने दिया मुआवजा, परिजनों ने नहीं की कानूनी कार्रवाई

फैक्टरी प्रबंधन ने आदेश के परिवार को 17 लाख रुपये का मुआवजा प्रदान किया है। इसी कारण परिजनों ने किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया है। हालांकि इस हादसे में लापरवाही की जांच और फैक्टरी के सुरक्षा मानकों को लेकर कोई आधिकारिक बयान अभी तक सामने नहीं आया है। इसके अलावा आदेश यादव अपने पीछे पत्नी मीरा देवी और चार मासूम बच्चों को छोड़ गए हैं। आदेश ही पूरे परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। उनकी मौत के बाद पूरे परिवार पर आर्थिक और भावनात्मक रूप से संकट का पहाड़ टूट पड़ा है।

चंद्रेश का भी अस्पताल में इलाज जारी

हादसे में झुलसे दूसरे मजदूर चंद्रेश की हालत भी गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज फिलहाल चल रहा है। अस्पताल प्रशासन ने उनकी स्थिति पर कोई विस्तृत बयान जारी नहीं किया है। यह घटना एक बार फिर से औद्योगिक इकाइयों में सुरक्षा मानकों को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। नवनिर्मित फैक्टरी में उचित तापमान नियंत्रण और सुरक्षा उपाय न होने के चलते यह हादसा हुआ।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग