
Padmavati row kashatiya mahasabha
बरेली। फिल्म 'पद्मावती' का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली व 'पद्मावती' की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के खिलाफ लोगों में खासा रोष है। बरेली में रविवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने दामोदर स्वरूप पार्क में फिल्म पद्मावती के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
क्षत्रिय समाज के लोगों ने फूंका पुतला
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने इस दौरान फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली और फिल्म में पद्मावती की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का पुतला फूंका। क्षत्रिय महासभा ने जौहर कुंड बनाकर पुतलों को उस में डाल कर जला दिया। क्षत्रिय महासभा ने ऐलान किया है कि जो भी व्यक्ति दीपिका पादुकोण का जौहर कराएगा, उसे एक करोड़ का इनाम दिया जाएगा।
एक दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
एक दिसम्बर को रिलीज होने जा रही संजय लीला भंसाली की फ़िल्म पद्मावती विवादों में घिरी हुई है। फ़िल्म की कहानी को लेकर देश के कई हिस्सों में फ़िल्म के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में बरेली में भी अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा के तत्वाधान में बड़ी तादाद में क्षत्रिय समाज के लोग सड़क पर उतरे और फ़िल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। दोनों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और इनके पुतले बनाकर जौहर कुंड में डाल कर जला दिया गया।
एक करोड़ के इनाम की घोषणा
इस मौके पर क्षत्रीय महासभा युवा के प्रदेश अध्यक्ष भुवनेश्वर सिंह ने एलान किया कि जो कोई भी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को अग्नि कुंड में फेंकेगा। उसे अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा एक करोड़ का इनाम देगी। क्षत्रीय महासभा का कहना है कि ऐसा एलान इसलिए किया गया है जिससे कि फ़िल्म अभिनेत्री को पता चले कि जौहर का दर्द क्या होता है।
फ़िल्म पर रोक लगाने की मांग
दामोदर स्वरूप पार्क में प्रदर्शन के बाद क्षत्रीय महासभा ने कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला और राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौपा जिसमे फ़िल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। इस अवसर पर प्रेमपाल सिंह, जयवीर सिंह, ओमप्रकाश सिंह, एमपी सिंह, सुमनलता सिंह, आदेश प्रताप सिंह, गौरव सिंह, अभिषेक सिंह, दुष्यंत कुमार चौहान समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
Updated on:
19 Nov 2017 03:38 pm
Published on:
19 Nov 2017 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
