23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेट्रोल पंप से लेकर टोल प्लाजा के फास्ट टैग तक पेटीएम बंद, डेबिट क्रेडिट कार्ड से होगा भुगतान, देखें अपना कार्ड

बरेली। पेटीएम के बंद होने के असमंजस ने लोगों को परेशान कर दिया है। शहर के कई पेट्रोल पंप संचालकों ने इसके जरिये भुगतान लेना बंद कर दिया है। पंपों पर लगे क्यूआर कोड हटाकर पहले की तरह डेबिट व क्रेडिट कार्ड स्वैप कर भुगतान लिए जा रहे हैं। वहीं जिले के 75 फीसदी वाहनों पर पेटीएम फास्टैग है।  

less than 1 minute read
Google source verification
tredyjhh.jpg

पेट्रोल पंप से हटाए क्यूआर कोड, परेशान हो रहे ग्राहक

मालियों की पुलिया, नावल्टी चौराहा, पीलीभीत बाइपास रोड समेत अन्य इलाकों के पेट्रोल पंप जो पेटीएम क्यूआर कोड से डिजिटल भुगतान ले रहे थे, उन्होंने अब यह सेवा बंद कर दी है। अन्य किसी बैंक का यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) न होने की वजह से फिलहाल ऑनलाइन भुगतान की आस लेकर पेट्रोल-डीजल भरवाने पंप पर पहुंच रहे लोग निराश हो रहे हैं। डेबिट या क्रेडिट कार्ड न होने पर नकद भुगतान करने के लिए कहा जा रहा है।

जिले के 75 फीसदी वाहनों पर पेटीएम फास्टैग

पेटीएम फास्टैग पर रोक की वजह से जिले में हजारों वाहन स्वामियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इससे बचने के लिए समय रहते आप अपने फास्टैग को पोर्ट करा लें या फिर नया फास्टैग इंस्टाल करा लें। बरेली से लखनऊ, दिल्ली, टनकपुर मार्ग पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के टोल प्लाजा हैं। तीनों टोल से 24 घंटे में 35,000 से अधिक वाहन गुजरते हैं। इनमें से 28 हजार वाहनों का फास्टैग पेटीएम पेमेंट बैंक से कनेक्ट है।

पेटीएम पेमेंट बैंक बंद होने की प्रतीक्षा न करें, समय रहते ही नया फास्टैग लगवा लें

एनएचएआई के परियोजना प्रबंधक बीपी पाठक ने बताया कि पेटीएम पेमेंट बैंक वाला फास्टैग निरस्त करा लें। अगर किसी टोल प्लाजा से निकल रहे हैं तो वहां मौजूद निजी सर्विस एजेंसियों के कर्मचारी पांच मिनट में नया फास्टैग इंस्टाल कर देंगे। आप बैंक के जरिये भी नया फास्टैग मंगा सकते हैं, लेकिन इसमें पांच-सात दिन का समय लग सकता है। पेटीएम पेमेंट बैंक बंद होने की प्रतीक्षा न करें। समय रहते ही नया फास्टैग लगवा लें।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग