1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शौहर ने दी तीन तलाक की धमकी तो पड़ोसी महिला पर बनाने लगे हलाला का दबाव, महिला ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

पति पत्नी के बीच सब कुछ सामान्य हो गया, फिर भी पड़ोसी महिला पर हलाला का दबाव बनाने में लगे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
teen talaq

Demo Pic

बरेली। जिले में रह रही एक महिला को उसके शौहर ने गुस्से के कारण तीन तलाक देने की धमकी दी। लेकिन कुछ समय बाद दोनों के गिले शिकवे दूर हो गए और फिर से उनके बीच बेहतर रिश्ता बन गया। दोनों के बीच सब कुछ सामान्य हो जाना पड़ोसियों को नागवार गुजरा। अब पड़ोसी महिला पर हलाला कराने का दबाव बना रहे हैं। पीड़िता ने मेरा हक फाउंडेशन के अध्यक्ष फरहत नकवी की मदद से एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

ये है पूरा मामला
मोहल्ला सूफी टोला निवासी शहनाज का निकाह मोहम्मद शाहिद के साथ हुआ था। शाहिद काम के लिए सऊदी अरब गया था। वहां से उसने शहनाज को फोन किया तो किसी कारणवश उसे गुस्सा आ गया और गुस्से में उसने शहनाज को तीन तलाक देने की धमकी दे दी। लेकिन जब वो बरेली आया तो मियां-बीवी के बीच सारे गिले शिकवे दूर हो गए। लेकिन इस बीच मोहल्ले में शौहर द्वारा तीन तलाक दिए जाने की अफवाह फैल गई। इसके बाद से पड़ोसी शहनाज पर हलाला कराने के लिए दबाव बना रहे हैं।

तलाक के मामले को दिया जा रहा तूल
इस मामले में मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी ने बताया कि शहनाज और शाहिद के बीच मनमुटाव हुआ था। इस दौरान शाहिद ने तीन तलाक की धमकी दे दी थी। शहनाज का कहना है कि उसे तलाक नहीं दिया गया और न उसने तलाक की बात सुनी। लेकिन पड़ोसी जबरन तलाक के मामले को तूल देकर शहनाज पर हलाला कराने का दबाव बना रहे हैं। पीड़िता को फिजूल में परेशान किया जा रहा है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग