
वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार, उनके भाई अनिल कुमार और विधायक संजीव अग्रवाल ने किया शुभारंभ
चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि वन मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना, उनके भाई एडवोकेट अनिल कुमार सक्सेना व विशिष्ट अतिथि कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने किया। यह आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कला प्रतिभाओं को कला में प्रोत्साहन एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया है। विजेताओं में सीनियर वर्ग प्रथम स्थान सना अंसारी, द्वितीय स्थान काजल, तृतीय स्थान अल लजीना खान, सांत्वना पुरस्कार मोज्जामा खान व बिन्दु पटेल को मिला। वहीं जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान ओम गुप्ता, द्वितीय स्थान शिवांश मिश्रा, तृतीय स्थान अनुष्का सिंह, सांत्वना पुरस्कार आरोहीरावत, आकांक्षा, सिद्धान्त प्रताप सिंह, विवेक, ओमिशा सोनी, को भी पुरस्कृत किया गया। कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा सर्वांगीण विकास के लिए कला से जुड़ना जरूरी है।
इनको किया गया सम्मानित
संयोजक कुलदीप वर्मा ने बताया कि मुख्य प्रशिक्षक के रूप में चित्रकार डॉक्टर अनिला रंजन, सुरेन्द्र कुमार, दीप शिखा सक्सेना, प्रदीप कुमार, टीम सदस्यों में प्रदीप कुमार रावत, अरुन कुमार, प्रिया सक्सेना, दिव्यांशु पटेल, अमन पटेल, डॉक्टर रंजन विशद, पप्पू वर्मा, नीलिमा रावत, किरन प्रजापति, अनुराग जॉली आदि को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
मंच का संचालन वरिष्ठ कवि एवं भाजपा नेता रोहित राकेश ने किया। इस दौरान मुकेश कुमार मेश्राम, अमर नाथ उपाध्याय, डॉ. भारत भूषण, ब्रजवासी अग्रवाल, राजेश कुमार त्रिपाठी, डॉ. धीरेन्द्र शर्मा, पार्षद अरुण कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Published on:
20 Jun 2023 09:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
