31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीलीभीत: झंकार और मॉडर्न ज्वैलर्स पर लाखों की कर चोरी, करोड़ों की बिक्री पर न्यूनतम टैक्स

दीपावली और धनतेरस से पहले जीएसटी विभाग ने पीलीभीत के झंकार और मॉडर्न ज्वैलर्स पर लाखों की टैक्स चोरी पकड़ी है। बरेली से पहुंची 14 सदस्यीय टीम ने घंटों जांच की, जिसमें पिछले वित्तीय वर्ष में इन दोनों प्रतिष्ठानों द्वारा 24 करोड़ रुपये

2 min read
Google source verification

बरेली। दीपावली और धनतेरस से पहले जीएसटी विभाग ने पीलीभीत के झंकार और मॉडर्न ज्वैलर्स पर लाखों की टैक्स चोरी पकड़ी है। बरेली से पहुंची 14 सदस्यीय टीम ने घंटों जांच की, जिसमें पिछले वित्तीय वर्ष में इन दोनों प्रतिष्ठानों द्वारा 24 करोड़ रुपये की बिक्री पर कम से कम कर चुकाने की बात सामने आई। देर रात तक चले इस छापे में टीम ने सभी जरूरी दस्तावेज और माल जब्त कर लिया।

बरेली की स्पेशल 14 की टीम ने की छापेमारी

धनतेरस से एक दिन पहले सोमवार को, बरेली की जीएसटी डिप्टी कमिश्नर अनिरुद्ध सिंह, वेद प्रकाश शुक्ला, राजेश चौहान, सौम्या अग्रवाल, और सीटीओ पवन अग्रवाल के नेतृत्व में 14 सदस्यीय टीम ने झंकार और मॉडर्न ज्वैलर्स के शोरूम पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान ग्राहक खरीदारी कर रहे थे, और टीम की उपस्थिति से खलबली मच गई। जीएसटी डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि झंकार ज्वैलर्स पर वित्तीय वर्ष 2023-24 में 15 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री हुई, लेकिन टैक्स में मात्र तीन हजार रुपये जमा किए गए। इसके अतिरिक्त, जेवरात का वज़न बदलकर कच्चे बिल और एस्टीमेट बिल पर बिक्री की गई, जिससे कर चोरी का मामला और गंभीर हो गया।

मॉडर्न ज्वैलर्स पर भी कर चोरी का मामला

मॉडर्न ज्वैलर्स पर जांच में सामने आया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में नौ करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज थी, लेकिन टैक्स में केवल एक लाख रुपये की इनवाइस दिखाई गई। त्योहारी सीजन के दौरान ग्राहकों को कच्चे बिलों पर जेवरात देने का भी खुलासा हुआ। छापेमारी के दौरान ग्राहकों को बिना बिल के जेवरात बेचे जाते हुए पाया गया।

दोनों ज्वेलर्स पर जुर्माने की तैयारी

डिप्टी कमिश्नर अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि झंकार और मॉडर्न ज्वैलर्स दोनों पर कर चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। अधिकतर ग्राहकों को पक्का बिल नहीं दिया गया था, और स्टॉक के लिए भी उचित बिल नहीं दिखाए जा सके। जब्त किए गए माल के आधार पर कर चोरी का आकलन कर जुर्माना वसूला जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग