8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नौ की जगह 12 मार्च को मानाया जायेगा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस

-होली के अवकाश के कारण तारीख में किया गया परिवर्तन-पिछले चार माह में 4687 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

less than 1 minute read
Google source verification
नौ की जगह 12 मार्च को मानाया जायेगा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस

नौ की जगह 12 मार्च को मानाया जायेगा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस

बरेली। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए शासन स्तर से गर्भवती महिलाओं की विशेष देखभाल हेतु प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत प्रत्येक माह की नौ तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृ दिवस आयोजित किया जाता है l उस दिन को गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच एवं देखभाल और खानपान सम्बन्धी परामर्श दिया जाता हैं l जिला समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक (डीसीपीएम) जितेंद्र सिंह ने बताया कि मिशन निदेशक विजय विश्वास पंत के शासनादेश के अनुसार होली की छुट्टियों को देखते हुए मार्च माह में 9 की जगह 12 मार्च को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाएगा । यह दिवस बरेली जनपद के 15 ब्लॉक की हर यूनिट और जिला महिला चिकित्सालय में मनाया जाता है।

चार माह में 4687 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच
बरेली जनपद की मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता गुलिस्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा दिवस पर गर्भवती महिलाओं की एचआईवी, वजन और ब्लड प्रेशर की जांच, हीमोग्लोबिन, यूरिस्ट्रिक्स द्वारा पेशाब में एल्ब्यूमिन व शुगर और सभी गर्भवती महिलाओं की गर्भ की जांच की जाती है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर गर्भवती महिलाओं को सही समय पर आयरन फोलिकएसिड और पौष्टिक खानपान के बारे में बताया जाता है। बरेली जनपद में नवंबर 2019 में 929, दिसंबर 2019 में 1020 जनवरी में 1279 और 10 फरवरी तक 1459 महिलाओं की जांच की गई। इस तरह 4 माह में 4687 महिलाओं की जांच की जा चुकी है। नवाबगंज और बहेड़ी में महिलाओं के निशुल्क अल्ट्रासाउंड की जांच की जाती है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग