
Ayan Murder Case
बरेली। 11 साल के मासूम अयान की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। अयान को और किसी ने नहीं बल्कि उसके सगे चाचा ने अपने एक साथी की मदद से मौत के घाट उतारा था और शव को डोहरा मोड़ पर फेंक दिया था। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए अयान के चाचा इरफान और उसके एक साथी निहाल को गिरफ्तार कर लिया है। इरफान ने अपने भाई के 10 रुपये हड़पने के लिए अयान का किडनैप कर उसे मौत की नींद सुला दिया था।
क्या था मामला
17 दिसम्बर को बारादरी के मोहन तालाब के रहने वाले रईस मियां ने अपने 11 साल के बेटे अयान की गुमशुदगी की सूचना बारादरी पुलिस को दी थी। जिसके बाद दूसरे दिन अयान की लाश डोहरा मोड़ के पास बोर में मिली थी। पुलिस ने लाश को कब्जे में पोस्टमार्टम कराया था। लाश मिलने के पहले रईस मियां के घर के बाहर 10 लाख की फिरौती का पत्र भी पड़ा मिला था।
ये भी पढ़ें-बरेली में फिरौती के लिए मासूम छात्र की हत्या
ऐसे हुआ खुलासा
अयान का शव मिलने के बाद बारादरी पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम घटना के खुलासे के लिए लग गई थी। पुलिस को शुरू से ही किसी करीबी पर ही शक था। जिसके बाद पुलिस ने घर के सभी सदस्यों की हैंडराइटिंग की जांच कराई तो फिरौती के लिए भेजे पत्र और अयान के सगे चाचा इरफान की हैंड राइटिंग से मिल गई। जिसके बाद पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
10 लाख के लिए की हत्या
सोमवार को हत्या का खुलासा करते हुए एसपी सिटी रोहित सिंह साजवान ने बताया कि अयान का एक चाचा नाजिम सऊदी अरब में नौकरी करता है। वो कुछ दिन पहले ही बरेली लौटा है। नाजिम को बरेली में प्लाट खरीदना था, लेकिन प्लाट का सौदा रद्द हो गया। जिसके कारण दो लाख रुपए की नकदी घर पर थी और आठ लाख रुपये बैंक में थे। इन्ही रुपयों को हड़पने के लिए इरफान ने अपने दोस्त निहाल के साथ अयान का किडनैप किया, लेकिन पकड़े जाने के डर से अयान का कत्ल कर दिया और फिरौती का पत्र रईस मियां के दरवाजे पर फेंक दिया था।
अयान की धमकी पर कर दी हत्या
रुपयों के लिए इरफान ने अपने साथी के साथ मिलकर अयान का किडनैप कर उसे एक खंडहर में ले गया, लेकिन वहां अयान ने दोनों से कहा कि वो घर में सब कुछ बता देगा। जिससे पोल खुलने के डर से इरफान और निहाल ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। जब रात हुई तो शव को बोरे में बंद कर बाइक पर ले जाकर डोहरा मोड़ पर फेंक दिया।
Published on:
25 Dec 2017 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
