
प्रधान को जेल भेजने की धमकी देकर पुलिसवालों ने वसूल लिए 7 लाख रूपये, थाने पर हुआ हंगामा
बरेली। पुलिस पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगे हैं। चार पुलिसकर्मियों ने एक ग्राम प्रधान को अफीम तस्करी में के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर उससे सात लाख रूपये वसूल लिए। ग्रामीणों को जब इस बात का पता लगा तो ग्रामीणों ने आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अलीगंज थाने का घेराव कर दिया। जिसके बाद एसपी ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जांच का भरोसा दिलाया जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए।
क्या है मामला
ग्राम ढकिया के ग्राम प्रधान छत्रपाल का आरोप है कि भीकमपुर के पास अलीगंज थाने में तैनात दरोगा नितिन शर्मा, मुकेश और सिपाही देवेंद्र व गैनी पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही धनंजय और एक होमगार्ड ने उनकी गाड़ी रोक ली और ये कह दिया कि उनकी गाड़ी में मादक पदार्थ है और गाड़ी की तलाशी ली लेकिन तलाशी में कुछ नहीं मिला तो पुलिस वाले उन्हें गाड़ी सहित जंगल में ले गए और फिर पुलिस वालो ने अपने पास से गाडी में अफीम रखकर उसकी वीडियो बना ली। जिसके बाद ग्राम प्रधान ने पुलिस वालों से कहा कि कुछ रूपये ले लो और मुझे छोड़ दो जिसके बाद पुलिस वालों की तरफ से 15 लाख रुपये की डिमांड की गई। बाद में सात लाख रूपये लेकर पुलिसकर्मियों ने ग्राम प्रधान को छोड़ दिया।
जांच हुई शुरू
इसकी जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने थाने का घेराव कर दिया। थाने के घेराव की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जिसके बाद मौके पर जाँच करने के लिए एसपी ग्रामीण डॉ संसार सिंह और सीओ पांच थानों की पुलिस के साथ अलीगंज थाने पहुंचे। एसपी ग्रामीण ने इस मामले में जांच कराने की बात कही है।
Published on:
10 Dec 2019 11:06 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
