30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आला हजरत परिवार के रिश्तेदार सलमान मियां के भड़काने पर लगाए गए थे जोगीनवादा में मकान बिकाऊ के पोस्टर

बरेली। जोगीनवादा में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर जमात रजा-ए-मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन उर्फ सलमान मियां समेत चार पर थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। यह रिपोर्ट जोगीनवादा चौकी इंचार्ज संजय कुमार की ओर से दर्ज कराई गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
fir.jpg

चौकी इंचार्ज की ओर से दर्ज हुई एफआईआर

कांवड़ियों का रास्ता रोकने को लेकर जोगीनवादा में दूसरे समुदाय के महिला-पुरुषों पर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद वहां के तमाम घरों पर सामूहिक रूप से मकान बिकाऊ के इश्तेहार लिख दिए गए थे। चौकी इंचार्ज ने जब मकान बिकाऊ लिखने के मामले में जांच की गई तो पता चला कि इसी समुदाय के शराफत अल्वी, आरिफ व जुल्फिकार आदि को दूसरे समुदाय के खिलाफ भड़काकर धार्मिक सौहार्द व धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाकर कोई अप्रिय घटना कराना चाहते है। साथ ही एक समुदाय के लोगों को झूठा पलायन करने के लिए भड़का रहे है। जिससे एक पक्ष के लोग आहत है और कानून व्यवस्था भंग होने की संभावना है। इस मामले में जमात रजा-ए-मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां ने बताया कि उन्हें मुकदमे की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने ट्वीट पर ऐसा कोई भड़काऊ बयान नहीं दिया, सिर्फ अपील की थी। एफआईआर किस आधार पर लिखी गई है। इसकी जानकारी ली जा रही है।

सुब्हानी मियां के बेटे ने पिछले दिनों सलमान के खिलाफ दर्ज कराया था मुकदमा

दरगाह आला हजरत परिसर स्थित मदरसा मंजरे इस्लाम में योग दिवस पर मौलाना द्वारा छात्रों को योग कराने के मामले में दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां के बेटे की ओर से छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने सलमान हसन सिद्दीकी उर्फ सलमान मियां, मो उवैद रजा उर्फ समीर, मो शहजाद आलम, काजी नूर आलम, अनीस आलम सिवानी, काजी मुश्ताक आलम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।