
भीम आर्मी के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे
मंगलवार को कोतवाली के सामने सुबह करीब 10 बजे एक मंच की ओर से कुछ लोग हवन पूजन कर रहे थे। आंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति और भीम आर्मी ने पदाधिकारी सूचना पर पहुंच गए। उन्होंने आंबेडकर पार्क में हवन पूजन का विरोध किया तो लोग वहां से भाग गए। इस दौरान भीड़ जुट गई। भीम आर्मी की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पार्क से पूजन की सामग्री हटवाकर पदाधिकारियों को शांत किया गया।
विरोध करने वालों में ये रहे मौजूद
भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष विकास बाबू ने बताया कि जान बूझकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई थी। उन्होंने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान सुरेंद्र सागर, वेद प्रकाश वाल्मीकि, सुरेंद्र सोनकर, संजीव सागर, राजेश सागर, राजेंद्र गुर्जर, आशीष श्याम, अधिवक्ता विकास बाबू, छोटे लाल माथुर, आकाश सागर, अधिवक्ता विशाल वाल्मीकि, कौशल सागर, चंदन सागर आदि मौजूद रहे।
Published on:
26 Sept 2023 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
