बरेली

सावन के अंतिम सोमवार को बारिश बनी मुसीबत, बाइक समेत नाले में गिरे दो कांवड़िए, टीम ने सुरक्षित बचाया

सावन के आखिरी सोमवार को सुबह से शुरू हुई झमाझम बारिश ने शहर की व्यवस्था बिगाड़ दी। जगह-जगह नाले उफान पर आ गए और सड़कों पर पानी भर गया। इसी बीच शहर के पशुपतिनाथ मंदिर के पास बड़ा हादसा हो गया, जब जलाभिषेक कर लौट रहे दो कांवड़िए बाइक समेत 10 फीट गहरे नाले में गिर गए।

less than 1 minute read
Aug 04, 2025
बाइक और कांवड़ियों को निकालती टीम (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। सावन के आखिरी सोमवार को सुबह से शुरू हुई झमाझम बारिश ने शहर की व्यवस्था बिगाड़ दी। जगह-जगह नाले उफान पर आ गए और सड़कों पर पानी भर गया। इसी बीच शहर के पशुपतिनाथ मंदिर के पास बड़ा हादसा हो गया, जब जलाभिषेक कर लौट रहे दो कांवड़िए बाइक समेत 10 फीट गहरे नाले में गिर गए। गनीमत रही कि मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए दोनों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

सुभाषनगर निवासी कांवड़िए शिशुपाल और अशोक मंदिर में जलाभिषेक के बाद बाहर निकल ही रहे थे कि बारिश के चलते सड़क पर जलभराव के कारण उन्हें गहरे नाले का अंदाजा नहीं हुआ और बाइक समेत उसमें जा गिरे। दोनों बहने लगे, लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया।

सूचना मिलते ही बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की टीम को बुलवाया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद नाले में गिरी बाइक को भी बाहर निकाल लिया। हादसे में दोनों कांवड़ियों को कोई गंभीर चोट नहीं आई, जिसके बाद वे पुलिस व दमकल कर्मियों को धन्यवाद कहकर अपने गंतव्य को रवाना हो गए। बारिश और सावन की भीड़ के चलते शहर में जगह-जगह जलभराव और ट्रैफिक की समस्या बनी रही। प्रशासन की ओर से स्थिति पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

Also Read
View All
बरेली बवाल के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर का बेटा पुलिस हिरासत में, तिलहर में तेज रफ्तार कार, टक्कर और सूटकेस, मिला नशीला पदार्थ

केजीएमयू केस में हाई अलर्ट ऑपरेशन, लखनऊ से पीलीभीत तक कसा शिकंजा, निकाह कराने वाले काजी तक पहुंची जांच, रेजीडेंट डॉक्टर अब भी अंडरग्राउंड

बॉलीवुड का ख्वाब, 25 करोड़ की ठगी, 800 करोड़ का घोटाला, निवेश का काला जाल, महाठग कन्हैया गुलाटी और भाजपा नेता पर FIR नंबर 42

75 जिलों में एक साथ बजेगा ब्लैकआउट का सायरन, 23 जनवरी को लाइट्स ऑफ-अलर्ट ऑन, मॉक ड्रिल से होगी सुरक्षा की अग्निपरीक्षा

सीबीगंज में हुंडई शोरूम सहित अवैध निर्माण सील, बिना अनुमति निर्माण पर बीडीए की प्रवर्तन टीम ने की कार्रवाई

अगली खबर