14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चियों पर अत्याचार, कहीं शिक्षक तो कहीं पड़ोसी ने बनाया शिकार

बच्चियों के साथ होने वाली वारदात में अक्सर देखने में आया है कि कोई आस पास का ही व्यक्ति वारदात को अंजाम देता है।

2 min read
Google source verification

बरेली

image

Amit Sharma

Apr 26, 2018

rape victim

बरेली। बच्चियों के साथ होने वाले अपराध को लेकर देश भर में गुस्से का माहौल है। इस मामले में केंद्र सरकार द्वारा कड़ा क़ानून भी बनाया जा रहा है। बच्चियों के साथ होने वाली घटनाओं में अक्सर देखने में आया है कि कोई आस पास का ही व्यक्ति घटना को अंजाम देता है ऐसे तमाम मामले जिले में सामने आए हैं जिनमें बच्चियों के साथ उनके परचितों ने ही वारदात को अंजाम दिया। बच्चियों के साथ होने वाली घटनाओं में कभी उसके पड़ोसी का हाथ होता है तो कभी स्कूल के शिक्षक द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। बरेली में तमाम ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जिसमें स्कूल में शिक्षक या स्टाफ द्वारा बच्चियों से छेड़छाड़ की घटनाओं को अंजाम दिया गया।

जब शिक्षक बने हैवान

जोगी नवादा स्थित एक इंटर कॉलेज में गणित पढ़ाने वाला टीचर विवेक कुमार कुछ समय से कॉलेज में पढ़ाने वाली छात्राओं के साथ गलत हरकतें कर रहे थे। जिसका विरोध करने पर भी शिक्षक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया है। इसको लेकर बारादरी के अशोक सम्राट नगर की रहने वाली कक्षा आठ की छात्रा ने शिक्षक पर अश्लील हरते करने का आरोप लगाकर परिजनों से शिकायत की थी। जिस पर उसके परिजनों ने टीचर के साथ मारपीट कर उसको सबक भी सिखाया था। लेकिन इसके बाद भी शिक्षक अपनी हरकत से बाज नहीं आया। परिजनों की शिकायत पर उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।इसी तरह से रामनगर के प्राथमिक विद्यालय में भी छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आ चुका है यहां पर तैनात शिक्षक ने छोटी छोटी बच्चियों को अश्लील फिल्में मोबाइल में दिखाकर उनसे छेड़छाड़ की। इसी तरह से इज्जतनगर थाना क्षेत्र में सौ फुटा रोड पर वीर साबरकर नगर की रहने वाली बच्ची घर के पास ही एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा पांच में पढ़ती है। छात्रा की शिकायत पर उसके पिता ने इज्जतनगर थाने में पुलिस को तहरीर देकर स्कूल के टीचर पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाकर तहरीर दी थी। इस तरह से और भी स्कूलों में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के मामले सामने आ चुके हैं।

पड़ोसियों ने किया रेप

अभी हाल ही में शहर में दो घटनाएं सामने आई हैं जिसमें बच्ची से रेप किसी और ने नहीं बल्कि उनके परचितों ने ही किया। पहला मामला किला थाना क्षेत्र का हैं जहां पर पड़ोसी ने ही आठ साल की मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना डाला। जबकि दूसरा मामला सीबीगंज का है वहां पर बच्ची के रिश्ते के भाई ने बच्ची के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया।

एडीजी हुए सख्त

बच्चियों के साथ अपराध के मामले में एडीजी बरेली जोन प्रेम प्रकाश ने कड़ा रुख अपना लिया है उन्होंने जोन के सभी नौ जिलों के कप्तानों को निर्देश जारी किए हैं कि वो अपने यहां एक स्पेशल टीम बनाएं जो ऐसे मामलों में तेज पैरवी करें जिससे कि जल्द से जल्द अदालत से फैसला आ सके।