8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

मां के साथ टहल रही रिटायर्ड आर्मी अफसर की पोती पर आवारा कुत्तों ने किया हमला, मोहल्ले वालों ने बचाया, हालत गंभीर

सुभाषनगर क्षेत्र में शनिवार देर रात एक तीन साल की बच्ची पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। बच्ची की जान बाल-बाल बच गई। बच्ची बरेली निवासी आर्मी से रिटायर्ड अधिकारी दिवाकर लाल की पोती है। वह अपनी मां और बुआ के साथ गली में टहल रही थी, तभी कुत्तों ने हमला कर दिया।

बरेली। सुभाषनगर क्षेत्र में शनिवार देर रात एक तीन साल की बच्ची पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। बच्ची की जान बाल-बाल बच गई। बच्ची बरेली निवासी आर्मी से रिटायर्ड अधिकारी दिवाकर लाल की पोती है। वह अपनी मां और बुआ के साथ गली में टहल रही थी, तभी कुत्तों ने हमला कर दिया।

घटना रात करीब साढ़े नौ बजे की है, जब राम प्यारी इंटर कॉलेज रोड, पटेल विहार निवासी दिवाकर लाल की तीन वर्षीय पोती अदिति अपनी मां कल्पना देवी और बुआ के साथ टहलने निकली थी। कल्पना देवी गर्भवती हैं और खाना खाने के बाद बच्ची को थोड़ा टहलाने के लिए बाहर लाई थीं। तभी अचानक आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्ची पर झपट्टा मार दिया।

कुत्तों ने अदिति के कपड़े दांतों से खींचकर उसे पास के खाली प्लॉट की ओर ले जाने की कोशिश की। मां और बुआ की चीख सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़े और बच्ची को किसी तरह कुत्तों से छुड़ाया। इस हमले में अदिति के हाथ-पैरों पर खरोंचें आई हैं और उसके कपड़े भी फट गए।

स्थानीय लोगों में दहशत

मोहल्ले के लोगों ने बताया कि गली में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। इससे पहले भी कुत्ते एक बच्चे को काट चुके हैं, जिसे इलाज के लिए 300 बेड अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। मोहल्ले में छह-सात छोटे बच्चे हैं, जिनकी सुरक्षा को लेकर परिजन चिंतित हैं।

नगर निगम से की जाएगी शिकायत

स्थानीय निवासियों ने आवारा कुत्तों को पकड़वाने के लिए सोमवार को नगर निगम में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है। मोहल्लेवासियों ने मांग की है कि नगर निगम क्षेत्र में सक्रिय आवारा कुत्तों को तत्काल पकड़वाकर उनके खिलाफ कार्रवाई करे।

उप नगर स्वास्थ्य अधिकारी का बयान

उप नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नैन सिंह ने बताया आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए कार्यदायी एजेंसी को निर्देश दिए जा चुके हैं। सुभाषनगर की इस घटना की जानकारी लेकर तुरंत टीम भेजी जाएगी।”