
बरेली: आगामी होली और रमजान को ध्यान में रखते हुए बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के संवेदनशील इलाके बानखाना में सद्भावना पुलिस चौकी स्थापित की गई है। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर इस चौकी का ढांचा तैयार कर दो दरोगा और स्टाफ की तैनाती भी कर दी गई है। जल्द ही चौकी का स्थायी भवन बना दिया जाएगा।
बानखाना मिश्रित आबादी वाला क्षेत्र है, जहां पिछले वर्षों में कई बार तनाव की स्थिति बन चुकी है। दो समुदायों के बीच विवाद की घटनाएं सामने आती रही हैं, जिसके मद्देनजर पुलिस ने एहतियाती कदम उठाते हुए चौकी स्थापित की है।
सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि अभी इस चौकी पर दो दरोगा, दो सिपाही और दो होमगार्ड की तैनाती की गई है। होली के बाद अप्रैल में चौकी को स्थायी रूप दे दिया जाएगा और जरूरत के अनुसार स्टाफ भी बढ़ाया जाएगा।
सद्भावना चौकी का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखना है। आगामी त्योहारों को देखते हुए पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है ताकि किसी भी प्रकार की अफवाह, विवाद या अप्रिय घटना को रोका जा सके।
Published on:
05 Mar 2025 08:59 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
