25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाजवादी पार्टी के नेताओं के लिए मंगल के दिन “अमंगल”, अखिलेश ने जिला के बाद महानगर कार्यकारिणी भी भंग की

अखिलेश यादव के इस फैसले से सपा के स्थानीय नेताओं में हड़कंप मच हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
samjwadi party

समाजवादी पार्टी के नेताओं के लिए मंगल के दिन "अमंगल", अखिलेश ने जिला के बाद महानगर कार्यकारिणी भी भंग की

बरेली। समाजवादी पार्टी बरेली पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ी गाज गिराई है। अखिलेश यादव के निर्देश पर जिला और महानगर कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है। जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव और महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद को उनकी टीम के साथ हटा दिया गया है। पार्टी में चल रही गुटबाजी और संगठन की तरफ से की गई बयानबाजी से अखिलेश यादव खासे नाराज चल रहे थे जिसके कारण मंगलवार को अखिलेश के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने दोनों कमेटियों को भंग कर दिया। अखिलेश यादव के इस फैसले से सपा के स्थानीय नेताओं में हड़कंप मच हुआ है।

बयानबाजी को लेकर नाराज थे अखिलेश

सेक्युलर मोर्चा में वीरपाल सिंह यादव के जाने के बाद जिले में सेक्युलर मोर्चा और सपा नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ गई थी। दोनों ही दल के नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे। लखनऊ से भी सपा के जिला संगठन को बयानबाजी न करने की हिदायत दी गई थी क्योकि पार्टी का मानना था कि सेक्युलर मोर्चा पर बयानबाजी से सेक्युलर मोर्चा का कद बढ़ रहा है। लेकिन सपा नेताओं द्वारा सेक्युलर मोर्चा के खिलाफ बयानबाजी जारी रही इतना ही नहीं संगठन पुराने नेताओं को भी नहीं साध पाया जिसके चलते अखिलेश यादव ने दोनों कमेटियों को भंग कर दिया।

नए जिलाध्यक्ष को लेकर चर्चा शुरू

समाजवादी पार्टी में मची उथल पुथल के बीच अब नए जिलाध्यक्ष को लेकर कयास लगना शुरू हो गए है। बताया जा रहा है कि नए जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष की घोषणा के लखनऊ में पार्टी नेताओं की बैठक होगी जिसके बाद नई कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी।