30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगर निगम ने बरेली की इन दो फर्माें पर ठोका जुर्माना, एक को नोटिस जारी, जाने मामला

नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने निर्माण विभाग पर शिकंजा कसा तो विभागीय इंजीनियर हरकत में आ गए। सोमवार को निर्माणाधीन कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया।

2 min read
Google source verification

बरेली। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने निर्माण विभाग पर शिकंजा कसा तो विभागीय इंजीनियर हरकत में आ गए। सोमवार को निर्माणाधीन कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया। नगर निगम कैंपस में पीली ईंटों से कार्य किया जा रहा था। मौके पर पीली ईंटों को जब्त करने की कार्रवाई हुई है। राजीव ट्रेडर्स समेत दो फर्मों पर 50-50 हजार का जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई है। जबकि निर्माण कार्य में मलबा डालने वाली एजेंसी को नोटिस जारी किया है।

नगर आयुक्त ने निर्माण विभाग के इंजीनियरों के कसे पेंच

सोमवार को नगर आयुक्त ने निर्माण विभाग के इंजीनियरों की बैठक करने के बाद उनकी जमकर क्लास ली थी। नगर आयुक्त ने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जनता के लिए होने वाले कामों की गुणवत्ता मानकों के मुताबिक होनी चाहिए। जो भी ठेकेदार इसका पालन नहीं कर रहे हैं तो उनके पर कार्रवाई करें। इसके बाद इंजीनियरों ने निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण शुरू कर दिया।

फटकार के बाद हरकत में आए इंजीनियर, किया निरीक्षण

सहायक अभियंता मुकेश शाक्य ने नगर निगम कैंपस का निरीक्षण किया। यहां गाजियाबाद की मैसर्स वीके कंसट्रक्शन फर्म द्वारा सिविल इलेक्ट्रिकल प्लंबिम एचवीएसी, फायर फाइटिंग, सीसीटीवी का बचा कार्य किया जा रहा था। यहां टीम को पीली ईंटों से निर्माण होता मिला। टीम ने पीली ईंटों को जब्त कर फर्म को नोटिस जारी कर दिया। 50 हजार का जुर्माना ठोका गया। सहायक अभियंता पंकज कुमार रस्तोगी ने अपनी टीम के साथ किला क्षेत्र में निर्माणाधीन गलियों का निरीक्षण किया। वहां मलबा डालकर सड़क बनाई जा रही थी।

इनके खिलाफ हुई कार्रवाई

एई रस्तोगी ने बताया कि कार्यदायी एजेंसी सत्यसांई को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अवर अभियंता वीर प्रताप पटेल ने बताया कि रविवार को मॉडल टाउन में नाली निर्माण में राजीव ट्रेडर्स द्वारा पीली ईंट लगाकर कार्य किया जा रहा था। निरीक्षण में पीली ईंट मिली है। कार्यदायी एजेंसी पर 50 हजार का जुर्माना लगाने की कार्रवाई विभागीय स्तर पर संतुति की गई है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग