
बरेली। जोगी नवादा में अधिवक्ता के घर पर गोली चलाने वाला मुख्य आरोपी सौरभ राठौर को बारादरी पुलिस ने तमंचे के साथ गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। आरोपी सौरभ और उसके भाई टिंकू पर बारादरी थाने में पहले से कई मुकदमे चल रहे हैं। पुलिस गोलीकांड के मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है। सभी आरोपियों की हाफ फ्राई की तैयारी चल रही है।
आठ दिसंबर को आरोपी सौरभ ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अधिवक्ता के पति लखन सिंह के साथ मारपीट की थी। बीच बचाव करने आये लखन के भाई सूरजभान, प्रेमपाल और दरबारी लाल को भी घायल कर दिया। प्रेमपाल के पेट में गोली लगी थी। दरबारी लाल का पैर टूट गया था। रीना सिंह की तहरीर पर बारादरी थाने में सौरभ राठौर, टिंकू राठौर, रजत राठौर, शिवम राठौर, आकाश राठौर, विशाल, हिमालय राठौर, अमित राठौर, लालू पटेल, अभिषेक, गोपाल मिश्रा समेत आठ दस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।
बारादरी इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने एक अधिवक्ता के जरिये काफी साठगांठ की। इसके बाद सौरभ को थाने में सरेंडर कराया गया। सौरभ ने पुलिस पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज देखकर बताया कि विशाल, अभिषेक, लालू पटेल और प्रिंस ने गोली चलाई थी। उसने खुद को गोली चलाने वाले गैंग में शामिल होने से इनकार किया है। पुलिस ने इस मामले में दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
Updated on:
21 Dec 2024 08:17 pm
Published on:
21 Dec 2024 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
