21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मीरगंज से ट्रांसफर के बाद एसडीएम की सफाई, बोले- नहीं बनाया था फरियादी को मुर्गा

Bareilly News: मीरगंज के मंडनपुर गांव के लोग अपनी फरियाद लेकर एसडीएम के ऑफिस पहुंचे थे। आरोप है कि फरियादी को सुनने के बजाय एसडीएम उदित पवार ने उसे मुर्गा बना दिया। मीरगंज से ट्रांसफर के बाद एसडीएम की सफाई, बोले- नहीं बनाया था फरियादी को मुर्गा।

2 min read
Google source verification
tweet644.jpg

Bareilly News: मीरगंज के मंडनपुर गांव के लोग अपनी फरियाद लेकर एसडीएम के ऑफिस पहुंचे थे। आरोप है कि फरियादी को सुनने के बजाय एसडीएम उदित पवार ने उसे मुर्गा बना दिया। इसका वीडियो वायरल होने के बाद डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने एसडीएम को मीरगंज से हटाकर जिला मुख्यालय से संबद्ध कर दिया। उनकी जगह पर देश दीपक सिंह को मीरगंज का नया एसडीएम बनाया गया है।

एसडीएम बोले मैंने शिकायत सुनी, लेखपाल को फोन भी किया
मीरगंज से हटने के बाद जिला मुख्यालय अटैच हुए एसडीएम उदित पवार ने सफाई देते हुए अपने बयान का वीडियो जारी किया। इसमें उन्होंने कहा कि उनके पास मंडनपुर के ग्रामीण अपनी शिकायत लेकर आए थे। एक युवक आते ही मुर्गा बन गया। इसी दौरान उसके साथ वालों ने वीडियो बना लिया। मैंने किसी को भी मुर्गा नहीं बनाया। उनकी शिकायत सुनने के बाद लेखपाल को फोन किया और शिकायत का समाधान करने के निर्देश दिए थे। हालांकि वायरल वीडियो में एसडीएम के सामने युवक मुर्गा बना हुआ है। एसडीएम उदित पवार अपनी मोबाइल स्क्रीन देखकर मुस्कुरा रहे हैं।

एसडीएम के खिलाफ पनप रहा था लोगों में गुस्सा, वीडियो वायरल के बाद किया प्रदर्शन

मंडनपुर गांव के लोग एसडीएम मीरगंज उदित पवार से शुक्रवार को शिकायत करने गए थे। उनका कहना था कि शिव मंदिर के महंत भूपराम दास बाबा और सेवादार पप्पू लोधी ने एसडीएम को बताया कि खाली जमीन की बाउंड्री और टिनशेड डलवा दीजिए। दूसरे समुदाय के लोग अपने त्योहार पर मंदिर के पास खाली जमीन से ढोल बजाते हुए निकलते हैं। इससे परेशानी होती है। ग्रामीणों ने खाली जमीन श्मशान के रूप में दर्ज होने के राजस्व रिकॉर्ड भी दिखाए। आरोप है कि इसको लेकर एसडीएम भड़क गए। उन्होंने शिकायत का निस्तारण करने के बजाय मंदिर के सेवादार पप्पू लोधी को अपने ही चेंबर में मुर्गा बना दिया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। मामला शासन तक पहुंचा। इसके बाद हड़कंप मच गया। तत्काल डीएम ने एसडीएम मीरगंज को हटा दिया। इस पूरे मामले की जांच एडीएम प्रशासन कर रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग