
नारी निकेतन की कमियों को दूर कर भेजने होगी रिपोर्ट
नारी निकेतन महिला शरणालय को प्रेमनगर से हजियापुर स्थित नगर निगम के शेल्टर होम में स्थानांतरित किया गया है। जर्जर और टूटी इमारत के साथ-साथ आसपास बह रहे गंदे नाले की वजह से अनेक बीमारियों का खतरा बना हुआ है। निरीक्षण के दौरान अपर जिला जज सचिव निर्दोष कुमार ने नारी निकेतन की अधीक्षक छाया बडबल को लिखित में तत्काल कमियों को दूर कर रिपोर्ट को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुख्यालय पर भेजने का निर्देश भी दिया।
मरीजों से संपर्क बंद कर चुके परिवार से बातचीत करेंगे पैरा लीगल वालंटियर
अपर जिला जज ने मानसिक अस्पताल का भी अचानक निरीक्षण किया। उन्होंने उन मानसिक रोगियों से वार्ता की जिन रोगियों के परिवार के लोगों ने उनसे संपर्क करना छोड़ दिया है। ऐसे लोगों की जानकारी मानसिक अस्पताल से प्राप्त करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने पैरा लीगल वालंटियर को नियुक्त किया गया है। पैरा लीगल वालंटियर मानसिक अस्पताल से मानसिक रोगियों के परिवारजनों की जानकारी एकत्र कर उनसे संपर्क करेंगे। जिन मानसिक रोगियों का स्वास्थ्य सही हो रहा है। उनके परिवार को बुलाकर बातचीत कराना सुनिश्चित करेंगे।
Published on:
11 Jul 2023 06:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
