27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नारी निकेतन के कमरों में पानी और गंदगी देख भड़के अपर जिला जज, लगाई फटकार

बरेली। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अपर जिला जज सचिव निर्दोष कुमार ने नारी निकेतन महिला शरणालय का औचक निरीक्षण किया। यहां कमरों में पानी और गंदगी देख उन्होंने अधीक्षक को फटकार लगाई। तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए।

less than 1 minute read
Google source verification
nirikshan.jpg

नारी निकेतन की कमियों को दूर कर भेजने होगी रिपोर्ट

नारी निकेतन महिला शरणालय को प्रेमनगर से हजियापुर स्थित नगर निगम के शेल्टर होम में स्थानांतरित किया गया है। जर्जर और टूटी इमारत के साथ-साथ आसपास बह रहे गंदे नाले की वजह से अनेक बीमारियों का खतरा बना हुआ है। निरीक्षण के दौरान अपर जिला जज सचिव निर्दोष कुमार ने नारी निकेतन की अधीक्षक छाया बडबल को लिखित में तत्काल कमियों को दूर कर रिपोर्ट को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुख्यालय पर भेजने का निर्देश भी दिया।

मरीजों से संपर्क बंद कर चुके परिवार से बातचीत करेंगे पैरा लीगल वालंटियर

अपर जिला जज ने मानसिक अस्पताल का भी अचानक निरीक्षण किया। उन्होंने उन मानसिक रोगियों से वार्ता की जिन रोगियों के परिवार के लोगों ने उनसे संपर्क करना छोड़ दिया है। ऐसे लोगों की जानकारी मानसिक अस्पताल से प्राप्त करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने पैरा लीगल वालंटियर को नियुक्त किया गया है। पैरा लीगल वालंटियर मानसिक अस्पताल से मानसिक रोगियों के परिवारजनों की जानकारी एकत्र कर उनसे संपर्क करेंगे। जिन मानसिक रोगियों का स्वास्थ्य सही हो रहा है। उनके परिवार को बुलाकर बातचीत कराना सुनिश्चित करेंगे।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग