
बरेली। पार्को की दशा सुधारने और उनको हरा भरा रखने के साथ ही साफ सफाई के साथ साथ व्यवस्थाओं पर जोर देते हुए मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने मंगलवार को सीआई पार्क का निरीक्षण किया। पार्क परिसर में फैली गंदगी को देखकर नाराजगी जताते हुए साफ सफाई नियमित कराने के लिए अफसरों को निर्देश दिए है।
अमृत योजना के तहत करोड़ों की रकम खर्च करके नगर निगम ने पार्को का सौन्दर्यकरण कराया हुआ है। पार्को में हर दिन बड़ी संख्या में लोगों मार्निंग वॉक के लिए आते है। पार्को की दशा सुधारने के साथ साथ साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने के लिए कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने अफसरों को निर्देशित किया है।
मंगलवार को निरीक्षण करने के बाद कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने शहर के सभी पार्कों में साफ-सफाई के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि लापरवाही बरतने वाले विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि शहर के सभी पार्कों में लोगों टहलने के लिए आते हैं, उन्हें गंदगी का सामना न करना पड़े।
Published on:
27 Nov 2024 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
