
रोती हुई बच्ची को देख कोच मे बैठे यात्रियों में से एक ने यूपी जीआरपी को टैग करते हुए ये ट्वीट कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही बरेली जंक्शन की जीआरपी एक्टिव हो गई। जंक्शन पर जैसे ही ट्रेन रुकी और जीआरपी कर्मी पहले से दूध लेकर खड़े थे।
जीआरपी के इंस्पेक्टर अजीत प्रताप सिंह ने बताया, “ट्रेन संख्या 19407 वाराणसी स्पेशल में दंपति सवार थे। सात महीने की मासूम बच्ची को भूख लगी तो वो रोने लगी। जब ट्रेन में कोई इंतजाम नहीं दिखा तो कोच में सवार सुरजीत यादव ने 6 जनवरी को शाम सात बजकर नौ मिनट पर ट्वीट किया। सात बजकर 55 मिनट पर ट्रेन बरेली पहुंची। जंक्शन में जीआरपी कर्मी पहले से दूध लेकर तैयार थे।”
ट्रेन बरेली पहुंचने पर जीआरपी के इंस्पेक्टर ने उसमें सफर कर रहे दंपति को दूध दिया। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने रेलवे का शुक्रिया किया। सुरजीत यादव ने भी जीआरपी की के इस काम की तारीफ की।
Published on:
09 Jan 2023 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
