3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साइकिल कांवड़ से छूने पर भड़के शिवभक्त, युवक को बेरहमी से पीटा, शोरूम में घुसकर बचाई जान, वीडियो वायरल

सावन के दूसरे सोमवार को शिवभक्तों की भारी भीड़ के बीच पीलीभीत बाईपास रोड पर उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब कांवड़ियों के एक जत्थे का साइकिल सवार युवक से विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि कांवड़ियों ने युवक की टीशर्ट तक फाड़ दी। अपनी जान बचाने के लिए युवक एक बाइक शोरूम में घुस गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

पीड़ित व शोरुम के बाहर लगी भीड़ (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। सावन के दूसरे सोमवार को शिवभक्तों की भारी भीड़ के बीच पीलीभीत बाईपास रोड पर उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब कांवड़ियों के एक जत्थे का साइकिल सवार युवक से विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि कांवड़ियों ने युवक की टीशर्ट तक फाड़ दी। अपनी जान बचाने के लिए युवक एक बाइक शोरूम में घुस गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

घटना सुबह करीब 8:30 बजे बांके बिहारी हीरो एजेंसी के पास की है। यहां से कांवड़ियों का एक जत्था गुजर रहा था। इसी दौरान बारादरी के जोगी नवादा निवासी रंजीत पुत्र सतपाल अपनी साइकिल से वहां से निकल रहा था। स्थानीय लोगों के मुताबिक, रंजीत की साइकिल कांवड़ से छू गई। इस मामूली बात पर कांवड़िए भड़क उठे और रंजीत से बहस करने लगे। बात इतनी बढ़ गई कि उन्होंने रंजीत के साथ हाथापाई शुरू कर दी और उसकी टीशर्ट फाड़ दी।

रंजीत ने जैसे-तैसे भागकर पास ही स्थित बाइक शोरूम में शरण ली। शोरूम के कर्मचारियों और मौके पर पहुंचे हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने बीच-बचाव कर माहौल शांत कराया। इसके बाद कांवड़िए आगे की ओर रवाना हो गए।

घटना का वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें कांवड़ियों का आक्रामक रुख साफ देखा जा सकता है। हालांकि बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने इस मामले में किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने से इनकार किया है। पुलिस ने स्थिति पर नजर बनाए रखने की बात कही है। कांवड़ यात्रा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन पहले से ही सतर्क है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग