
नगर निगम ने पुराने रोडवेज से हटाया अतिक्रमण (फोटो सोर्स: पत्रिका)
बरेली। नगर निगम की अतिक्रमण विरोधी मुहिम लगातार जारी है। बुधवार को निगम की टीम ने रोडवेज चौराहे से लेकर बरेली कॉलेज रोड तक सड़क पर फैले अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान दुकानों के बाहर रखे काउंटर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व अन्य सामान जब्त कर लिया गया।
अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों ने विरोध किया, जिससे निगम कर्मियों और दुकानदारों के बीच नोकझोंक की स्थिति उत्पन्न हो गई। टेंपो और ट्रैक्टर-ट्रॉली से सामान हटाए जाने पर कुछ स्थानों पर झड़प भी हुई। टीम ने मौके पर ही अतिक्रमण करने वालों पर 7,000 का जुर्माना भी लगाया।
नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी सच्चिदानंद सिंह के अनुसार, नॉवेल्टी चौराहा, रोडवेज बस स्टैंड और बरेली कॉलेज रोड पर दुकानदारों ने सड़कों व फुटपाथों पर सामान फैलाकर अतिक्रमण कर रखा था, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही थी।
बुधवार को अभियान के दौरान टीम ने कई दुकानों के बाहर से कूलर, पंखे, बोर्ड, और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए। निगम की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि आगे भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और दोबारा कब्जा करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
संबंधित विषय:
Published on:
28 May 2025 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
