29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली से अयोध्या के लिए कल से रोजाना छह ट्रेनें और चार बसें, अयोध्या एक्सप्रेस भी बहाल, करा सकेंगे ऑनलाइन बस टिकट

बरेली। अयोध्या में रामलला के अचल विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार को अयोध्या की सीमाओं को खोल दिया जाएगा। बरेली से अयोध्या के लिए रोजाना छह ट्रेनों और चार बसों का संचालन बुधवार से शुरू हो जाएगा। बरेली होते हुए दिल्ली से अयोध्या के बीच प्रतिदिन चलने वाली 14205/14206 अयोध्या एक्सप्रेस को सोमवार को ही बहाल कर दिया गया है। बरेली, बदायूं और पीलीभीत से अयोध्या बस सेवा के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी नहीं थी। बुधवार से अयोध्या के लिए एसी और साधारण बसों में ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा मिलेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
train5.jpg

इन ट्रेनों का संचालन अयोध्या के लिए होगा शुरू

अयोध्या में बीवीआईपी मूवमेंट के कारण 15 जनवरी से हो छह ट्रेनों का रूट बदल दिया गया था। 19 को बरेली-अयोध्या के बीच रोडवेज बस सेवा को भी स्थगित कर दिया गया। अब अयोध्या के लिए ट्रेन और बस सेवाएं फिर से बहाल हो जाएंगी। मंगलवार और बुधवार से 13308/13307 गंगा-सतलुज एक्सप्रेस, 13010/13009 दून एक्सप्रेस, 13151 कोलकाता जम्मूतवी ए एक्सप्रेस, 15623 भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस, 18103 टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस और 15716 अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस का संचालन अयोध्या के लिए शुरू हो जाएगा। डायवर्जन के दौरान इन ट्रेनों को लखनऊ-सुल्तानपुर-जौनपुर- शाहगंज रूट से संचालित किया जा रहा था।

गरीब नवाज एक्सप्रेस में लगेंगे दो अतिरिक्त कोच

अजमेर से बोली होते हुए अयोध्या के बीच चलने वाली 15716/15717 अजमेर-किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त साधारण कोच लगाए जाएंगे। इस ट्रेन पर यात्रियों का काफी दवाव रहता है। ऐसे में रेलवे ने 30 अप्रैल तक इस ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है।