
इन ट्रेनों का संचालन अयोध्या के लिए होगा शुरू
अयोध्या में बीवीआईपी मूवमेंट के कारण 15 जनवरी से हो छह ट्रेनों का रूट बदल दिया गया था। 19 को बरेली-अयोध्या के बीच रोडवेज बस सेवा को भी स्थगित कर दिया गया। अब अयोध्या के लिए ट्रेन और बस सेवाएं फिर से बहाल हो जाएंगी। मंगलवार और बुधवार से 13308/13307 गंगा-सतलुज एक्सप्रेस, 13010/13009 दून एक्सप्रेस, 13151 कोलकाता जम्मूतवी ए एक्सप्रेस, 15623 भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस, 18103 टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस और 15716 अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस का संचालन अयोध्या के लिए शुरू हो जाएगा। डायवर्जन के दौरान इन ट्रेनों को लखनऊ-सुल्तानपुर-जौनपुर- शाहगंज रूट से संचालित किया जा रहा था।
गरीब नवाज एक्सप्रेस में लगेंगे दो अतिरिक्त कोच
अजमेर से बोली होते हुए अयोध्या के बीच चलने वाली 15716/15717 अजमेर-किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त साधारण कोच लगाए जाएंगे। इस ट्रेन पर यात्रियों का काफी दवाव रहता है। ऐसे में रेलवे ने 30 अप्रैल तक इस ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है।
Published on:
23 Jan 2024 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
