
Bareilly news
बरेली। ग्राम स्वराज अभियान के तहत शनिवार को आजीविका दिवस के रुप में मनाया गया जिसके तहत विकास भवन में आजीविका एवं कौशल विकास मेला का आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न विभागों के 15 से अधिक स्टॉल लगाकर युवाओं को कौशल विकास एवं रोजगार हेतु जानकारी, पंजीकरण व प्रोत्साहित किया गया। केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने आजीविका एवं कौशल विकास मेला में लगे स्टालों का अवलोकन कर उनके कार्यो के बारे में पूछताछ की तथा वहा आए भारी संख्या में युवाओं से बातचीत कर उन्हे स्वरोजगार हेतु प्रेरित किया।
स्वरोजगार के लिए प्रेरित करें युवा
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि देश में 31 करोड़ से अधिक लोगों के नये खाते खुले। अधिकांश लोगों ने 80 से एक लाख रुपया के बीच बैंक ऋण लेकर स्वरोजगार किया है और अपनी आय बढ़ायी हैं। बरेली में स्वरोजगार की बहुत संभावनाएं है। जरी जरदोजी, लकडी का कार्य , पंतग-माझा कार्य, हैंडीक्राप्ट कार्य, खादी ग्रामोद्योग के साथ अन्य क्षेत्र हैं। केन्द्र व राज्य सरकार ने युवाओं को विभिन्न प्रधानमंत्री कौशल, मुख्यमंत्री कौशल, बडौदा स्वरोजगार संस्थान, महिला समूहों के प्रशिक्षण आदि के माध्यम से कौशल संबर्धन कर उन्हे रोजगार में लगाने का कार्य किया है। युवा इसका लाभ लें। कही असुविधा हो तो सीडीओ और डीएम को बताए स्वरोजगार शुरु करें तथा दूसरों को भी प्रेरित करें।
ग्राम स्वराज को साकार कर रही सरकार
आंवला के सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने कहा कि सरकार ग्राम स्वराज को साकार कर रही है। गांव के युवा, नौजवान, किसान, महिलाओं, को समृद्ध व आत्मनिर्भर बनाने की बड़ी योजना है। गरीब कमजोर को सहायता कर ऊपर उठाया जा रहा है। ऐसा मेला युवाओं के लिये बड़े लाभकारी है।
सीडीओ ने दी जानकारी
मुख्य विकास अधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री व उप्र कौशल विकास मिशन के तहत जनपद में 82 सेंटर संचालित हैं। शहरी व ग्रामीण आजीविका मिशन लागू है। प्रशिक्षण लेने के बाद युवाओं को ऋण उपलब्ध कराया जाता है। नई औद्योगिक नीति के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग स्थापित किये जा सकेंगे जिसमें बिना ब्याज के ऋण की व्यवस्था है।
Published on:
07 May 2018 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
