31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनपद में सूर्य घर योजना के अन्तर्गत 1 लाख घरों में लगाए जाएंगे सोलर पैनल, मिलेगी सरकार की तरफ से सब्सिडी

जनपद में 1 लाख घरों में सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य है। यह लक्ष्य प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत पूरा किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। जनपद में 1 लाख घरों में सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य है। यह लक्ष्य प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत पूरा किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। बिजली निगम को इसका नोडल बनाया गया है। योजना के अन्तर्गत दो किलोवाट पर 90 हजार व एक किलोवाट पर 45 हजार रुपये की सब्सिडी सरकार की तरफ से दी जा रही है।

रजिस्ट्रेशन के बाद एक मेसेज आएगा मोबाइल फोन पर
नेडा के परियोजना अधिकारी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए पीएमसूर्याघर.जीओवी.इन (अंग्रेजी में) वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन के बाद एक मेसेज मोबाइल फोन पर आएगा। मेसेज आने का मतलब आपका नाम योजना के लाभार्थियों की सूची में शामिल हो गया है। वेबसाइट पर वेंडरों के नाम की सूची है। इनसे सोलर पैनल खरीदे जा सकते हैं।

दो किलोवाट का सोलर पैनल लगाया जा रहा है 1.30 लाख रुपये में, 90 हजार रुपये मिलेगी सब्सिडी
इसमें दो किलोवाट का सोलर पैनल 1.30 लाख रुपये में लगाया जा रहा है। इसमें 90 हजार रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। इसी तरह से एक किलोवाट का सोलर पैनल करीब 65 हजार का लगेगा। इसके लिए 45 हजार रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। पैनल लगवाने के बाद पात्र के घर पर मीटर लगाया जाएगा। इस मीटर में यह पता चल जाएगा कि कितनी बिजली का उत्पादन हुआ व कितनी की खपत हुई।

बिजली निगम को इसका बनाया गया है नोडल
अतुल कुमार श्रीवास्तव, परियोजना अधिकारी, नेडा ने बताया कि सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत जनपद में एक लाख घरों में सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य दिया गया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आने शुरू हो गए हैं। बिजली निगम के अधिशासी अभियंता उमेश चंद्र सोनकर को नोडल अधिकारी बनाया गया है।