
एसएसपी अनुराग आर्य(फाइल फोटो)
बरेली। कानून व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराय आर्या ने कई इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर कर दिया। पुलिस लाइन में कई इंस्पेक्टर को थानों इंस्पेक्टर अपराध और ऑफिस में जिम्मेदारी दी गई है।
इनका हुआ ट्रांसफर
धर्मेन्द्र सिंह निरीक्षक अपराध थाना किला, पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर राहुल सिंह निरीक्षक अपराध थाना कोतवाली, विनोद त्यागी प्रभारी एण्टी गो तस्करी सेल से निरीक्षक अपराध थाना विशारतगंज, सतीश कुमार को निरीक्षक अपराध थाना सुभाषनगर, चेतराम वर्मा प्रभारी मानवाधिकार सेल से निरीक्षक अपराध थाना फतेहगंज पूर्वी, देवेन्द्र सिंह क्राइम ब्रान्च इन्वेस्टिगेशन विंग से निरीक्षक अपराध थाना आंवला, उदयवीर सिंह कार्यालय क्षेत्राधिकारी नवाबगंज से कार्यालय क्षेत्राधिकारी हाइवे (साइबर अपराध की विवेचना हेतु),
मुकेश कार्यालय क्षेत्राधिकारी आंवला (साइबर अपराध की विवेचना हेतु) भारत सिंहप्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ से निरीक्षक अपराध थाना फतेहगंज पश्चिमी। राजेश कुमार प्रभारी सीसीटीएनएस से कार्यालय क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम (साइबर अपराध की विवेचना हेतु ), छवि सिंह रिजर्व से कार्यालय क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय ( साइबर अपराध की विवेचना हेतु) भेजा गया और धर्मेन्द्र सिंह कार्यालय क्षेत्राधिकारी मीरगंज (साइबर अपराध की विवेचना हेतु )।
Published on:
31 Jul 2024 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
