2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 तस्वीरों में देखिए बरेली में पथराव-तोड़फोड़, मौलाना तौकीर गिरफ्तार, सड़क पर भीड़ और उपद्रव

उत्तराखंड के हल्द्वानी में हिंंसा के बाद 9 फरवरी को उत्तर प्रदेश के बरेली में भी माहौल तनावपूर्ण रहा। बरेली, कासगंज, श्यामगंज समेत कई जगह पथराव हुए। दोपहर से लेकर शाम तक तौकीर रजा के समर्थकों की भारी नारेबाजी रही। दरअसल, इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तौकीर रजा ने गिरफ्तारी देने का ऐलान किया था। 20 तस्वीरों में देखिए बरेली का हाल...

2 min read
Google source verification
photo_6212905502493490302_x.jpg

उत्तराखंड के हल्द्वानी में हिंंसा के बाद 9 फरवरी को उत्तर प्रदेश के बरेली में भी माहौल तनावपूर्ण रहा। बरेली, कासगंज, श्यामगंज समेत कई जगह पथराव हुए। दोपहर से लेकर शाम तक तौकीर रजा के समर्थकों की भारी नारेबाजी रही। दरअसल, इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तौकीर रजा ने गिरफ्तारी देने का ऐलान किया था। 20 तस्वीरों में देखिए बरेली का हाल...

photo_6212905502493490303_x.jpg

बरेली में इकठ्ठा होती भीड़

photo_6212905502493490304_x.jpg

मौलाना रौकीर रजा और उनके समर्थनों को रोकने के लिए पुलिस ने रास्ता ब्लॉक किया।

photo_6212905502493490305_x.jpg

तौकीर रजा और उनके समर्थकों की भीड़ को बैरियर लगाकर रोका गया।

photo_6212905502493490306_y.jpg

बरेली में हुए पथराव की तस्वीर।

photo_6212905502493490307_y.jpg

पथराव के बाद का हाल।

jaya.jpg

सड़क पर तौकीर रजा के समर्थकों की भीड़।

jayan_.jpg

अपने समर्थकों को भाषण देते हुए तौकीर रजा।

photo_6212905502493490310_x.jpg

पुलिस सुरक्षा में तौकीर रजा।

photo_6212905502493490311_x.jpg

पथराव के बाद बरेली में अलर्ट पर पुलिस।