29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Triple Talaq का अजीबोगरीब मामला, मियां बीवी का हुक्का पानी बंद, गांव छोड़ने का फरमान

पति पत्नी का तलाक़ हुआ नहीं और गाँव वालों ने पंचायत बुलाकार दोनों का हुक्का पानी बंद करने का फरमान सुना दिया

2 min read
Google source verification
strange case of triple, decree to leave village

तीन तलाक का अजीबोगरीब मामला, मियां बीवी का हुक्का पानी बंद, गांव छोड़ने का फरमान

बरेली। तलाक के चलते एक दम्पत्ति का जीना मुहाल हो गया है। दरअसल में शराब के नशे में शौहर ने अपनी बीवी को talaq देने की धमकी दी और गाँव में अफवाह फैल गई कि दोनों का तलाक हो गया है लेकिन फिर भी दोनों साथ रह रहें है। जिस पर गाँव वालों ने पंचायत बुलाकार दोनों का हुक्का पानी बंद करने का फरमान सुना दिया इस पर दम्पत्ति ने उलेमाओं से राय ली और उलेमा ने भी कहा कि Talaq नहीं हुई है बावजूद इसके ग्रामीण दोनों को गाँव में रखने को तैयार नहीं है जिसके बाद पीड़ित ने मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी से न्याय की गुहार लगाई है।

क्या है मामला
ये मामला शहर से लगे हुए ठिरिया निजावत खान का है जहाँ गाँव का रहने वाला एक व्यक्ति शराब के नशे में घर पहुंचा और दरवाजा खुलवाने के लिए उसका बीवी से विवाद हो गया जिस पर उसने बीवी को तलाक देने की धमकी दे दी। इस पार गाँव में बात फ़ैल गई कि दोनों का तलाक हो गया है फिर भी दोनों साथ रह रहे हैं। गाँव में पंचायत लगी जिसमे दोनों को बुलाया गया और कहा कि जब दोनों का तलाक हो गया है तो साथ क्यों रह रहे हो। इस पार शौहर ने एतराज जताया और पंचायत को बताया कि उसने तलाक नहीं दिया है बल्कि सिर्फ तलाक की धमकी दी है। लेकिन पंचायत ने उनकी बात नहीं मानी और दोनों का हुक्का पानी बंद कर गाँव छोड़ने का फरमान सुना दिया।

उलेमाओं ने भी कहा नहीं हुई तलाक

गाँव वालों से परेशान होकर दम्पत्ति उलेमा के पास गए और सारी बात बताई जिस पर उलेमा ने उन्हें बताया कि सिर्फ धमकी देने से तलाक नहीं होता है। दम्पत्ति उलेमा की बात लेकर गाँव वालों के पास पहुंचे लेकिन गाँव वाले नहीं माने उनका हुक्का पानी बंद करने का आदेश दे दिया।