3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के इस जिले में डीएम का सख्त अल्टीमेटम: गन्ना किसानों का भुगतान नहीं हुआ तो चीनी मिल के जीएम जाएंगे जेल

गन्ना किसानों का भुगतान चीनी मिलों के द्वारा न करने पर किसान दिवस के अवसर पर डीएम एक्शन में आ गए। डीएम रविन्द्र कुमार ने बहेड़ी चीनी मिल के महाप्रबंधक को कड़ी चेतावनी दी

2 min read
Google source verification

बरेली। गन्ना किसानों का भुगतान चीनी मिलों के द्वारा न करने पर किसान दिवस के अवसर पर डीएम एक्शन में आ गए। डीएम रविन्द्र कुमार ने बहेड़ी चीनी मिल के महाप्रबंधक को कड़ी चेतावनी दी कि अगर अक्टूबर तक किसानों का गन्ना भुगतान नहीं हुआ, तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।

किसानों की शिकायत पर डीएम सख्त

किसानों की शिकायतों को सुनने और उनका निस्तारण करने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में डीएम ने साफ तौर पर कहा कि बहेड़ी चीनी मिल ने वादा किया है कि अक्टूबर में 40 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा, नवंबर में 40 करोड़ और शेष बकाया दिसंबर तक चुकाया जाएगा। अगर यह समय पर नहीं हुआ, तो महाप्रबंधक को जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह, नवाबगंज शुगर मिल ने भी अक्टूबर तक बकाया भुगतान करने का आश्वासन दिया है।

किसान दिवस में उठे कई मुद्दे

किसान दिवस में गन्ना मूल्य भुगतान के अलावा खाद की कमी का मुद्दा भी चर्चा में रहा। पचखेड़ा, बहेड़ी के किसान सरदार हरदेव सिंह ने शिकायत की कि उन्हें एक भी बोरी खाद नहीं मिल रही है। इस पर सीडीओ जग प्रवेश ने कहा कि जिला कृषि अधिकारी का नंबर जारी किया जा चुका है, और अगर किसी को खाद की समस्या हो तो उनसे संपर्क करें। यदि समस्या का समाधान नहीं होता, तो किसान सीडीओ के नंबर पर सीधे फोन कर सकते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिले में खाद की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

किसानों ने बेसहारा पशुओं का मुद्दा भी उठा

किसानों ने बेसहारा पशुओं से जुड़ी समस्याओं को भी उठाया। इस पर डीएम रविन्द्र कुमार ने बताया कि मनरेगा के तहत गोआश्रय स्थलों का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे बेसहारा पशुओं की समस्या का हल निकाला जा सके। किसान दिवस में जिला कृषि अधिकारी ऋतुषा तिवारी, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग, उद्यान विभाग और नलकूप विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग