20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ड्रोन उड़ाने पर सख्ती: 182 ड्रोन जब्त, अफवाह फैलाने वालों पर लगेगा एनएसए, मारपीट और हत्या के छह मामले दर्ज

ड्रोन और चोरों की अफवाहों के चलते बरेली समेत आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बन गया है। पिछले 15 दिनों में इस अफवाह के कारण मानसिक रोगियों, बेसहारा लोगों और राहगीरों को चोर समझकर पीटने की घटनाएं सामने आई हैं।

2 min read
Google source verification

बरेली। ड्रोन और चोरों की अफवाहों के चलते बरेली समेत आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बन गया है। पिछले 15 दिनों में इस अफवाह के कारण मानसिक रोगियों, बेसहारा लोगों और राहगीरों को चोर समझकर पीटने की घटनाएं सामने आई हैं। इनमें भोजीपुरा में एक युवक की हत्या और किला थाना क्षेत्र में नेपाली युवती से मारपीट का मामला भी शामिल है।

पुलिस ने अब इस पर सख्ती बरतते हुए बिना अनुमति उड़ाए जा रहे 182 ड्रोन जब्त कर लिए हैं। इसके साथ ही ऐसे मामलों में गैंगस्टर एक्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की तैयारी है।

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि ड्रोन और चोरी की अफवाह फैलाकर कानून हाथ में लेने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। अब तक इस सिलसिले में दर्ज 6 मामलों में 14 आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं।


मुख्यमंत्री के निर्देश पर कार्रवाई तेज

प्रदेश में बढ़ते अफवाहजनित अपराधों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर सीधे गैंगस्टर और एनएसए के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ड्रोन उड़ाने वालों को पुलिस से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया गया है।

पुलिस ने सभी ड्रोन विक्रेताओं को निर्देश दिया है कि वे हर ग्राहक का नाम, पता और पहचान दर्ज करें, जिससे किसी भी दुरुपयोग की स्थिति में दोषियों की पहचान की जा सके।


15 दिनों में मिलीं 345 संदिग्ध सूचनाएं

यूपी 112 पुलिस को 12 से 31 जुलाई के बीच ड्रोन व चोर संबंधी 345 सूचनाएं प्राप्त हुईं। इनमें 23 से 28 जुलाई के बीच सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए।

23 जुलाई: 28 सूचनाएं

24 जुलाई: 38 सूचनाएं

25 जुलाई: 61 सूचनाएं

26 जुलाई: 42 सूचनाएं

27 जुलाई: 76 सूचनाएं

28 जुलाई: 51 सूचनाएं
इसके बाद सूचनाओं में गिरावट आई और 29 से 31 जुलाई तक प्रतिदिन 4-5 सूचनाएं दर्ज की गईं।

मानसिक मंदित को चोर समझकर पीटा

रविवार को भोजीपुरा क्षेत्र के गांव रायपुर में एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक को गन्ने के खेत के पास घूमते देख ग्रामीणों ने उसे चोर समझ लिया। ग्राम प्रधान सद्दाम खां सहित कई ग्रामीणों ने उसे पकड़कर थाने पहुंचाया। युवक अपनी पहचान तक नहीं बता सका। पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद उसे मानसिक चिकित्सालय भेज दिया गया है।

कड़ी चेतावनी: अफवाह पर कार्रवाई तय

एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा, “बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने, अफवाह फैलाने और निर्दोष लोगों के साथ हिंसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

संक्षेप में:

182 ड्रोन जब्त
6 एफआईआर दर्ज
14 आरोपी जेल में
गैंगस्टर और एनएसए के तहत कार्रवाई की तैयारी
सीएम के निर्देश पर सख्ती बढ़ी


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग