19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौकरानी ने किया मालिक के बेटे से प्रेम तो मिली ये सजा….

पुलिस ने पूछताछ की तो स्वीकार किया जुर्म, आत्महत्या दिखाना चाहते थे

2 min read
Google source verification
crime

बरेली। बारादरी इलाके के सुरेश शर्मा नगर में बैंक अफसर के घर में नौकरानी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस जांच में सामने आया है कि नौकरानी डॉली और बैंक कैशियर के बेटे मनु से प्रेम संबंध थे। इस बात को मनु ने भी पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया है। दोनों में लम्बे समय से बातचीत हो रही थी। लेकिन, अमीरी गरीबी की खाई दोनों के प्यार के बीच में आ गई। जिसके कारण मनु ने डॉली से कुछ दिनों से बात करना बंद कर दिया था। जिससे डॉली परेशान रहने लगी थी। लेकिन उसने यहां पर काम करना नहीं छोड़ा था। हालांकि मनु का कहना है कि उसने डॉली की हत्या नहीं की है बल्कि डॉली ने सुसाइड किया है।

दीपावली पर होनी थी शादी
डॉली की मौत के बाद उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। जिस हाथों से पिता को बेटी की डोली उठानी थी, उन्ही हाथों से पिता को अपनी बेटी की अर्थी उठानी पड़ रही है। डॉली की शादी तीन माह पहले उसकी शादी एटा के रहने वाले युवक से तय हुई थी और दीपावली पर डॉली की शादी होनी थी लेकिन शादी के पहले ही उसकी जलकर मौत हो गई।

मुकदमा हुआ दर्ज
बैंक कैशियर के घर में नौकरानी के मौत के बाद पुलिस ने लड़की के परिजनों की शिकायत पर बैंक केशियर और तीन अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है साथ ही पुलिस ने पूछताछ के लिए बेटे को हिरासत में भी लिया है। जिसमे प्रेम संबंधों का खुलासा हुआ है, फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इन्तजार है उसके बाद ही मौत की वजह का पता चलेगा।

घर में अकेली थी नौकरानी
बताया गया है कि जिस समय नौकरानी आग की लपटों में घिरी थी। वो उस समय घर पर अकेली ही थी। कैशियर पीयूष उस वक्त बैंक गए हुए थे। जबकि उनकी पत्नी स्कूल में पढ़ाने गई हुई थे और बेटा अपने ऑफिस गया हुआ था। नौकरानी की चीखपुकार सुनकर आस पास के लोगों ने बुझाने की कोशिश की और घर वालों को फोन कर इसकी जानकारी दी। पुलिस इसकी तफ्दीश कर रही है।