बरेली

कालोनी के दबंगों ने गायब कर दिया जज साहब का कुत्ता, ढूंढने में जुटी पुलिस, एफआईआर, जानें मामला

गैर जनपद में तैनात एक जज साहब का कुत्ता एक सप्ताह पहले गायब हो गया। इसकी शिकायत इज्जतनगर पुलिस से की गई। पुलिस कुत्ते को गुपचुप तरीके से ढूंढती रही।

2 min read
May 22, 2024

बरेली। गैर जनपद में तैनात एक जज साहब का कुत्ता एक सप्ताह पहले गायब हो गया। इसकी शिकायत इज्जतनगर पुलिस से की गई। पुलिस कुत्ते को गुपचुप तरीके से ढूंढती रही। लेकिन कुछ पता नहीं लगा। कालोनी के दबंग ने कुत्ते के साथ कुछ अनहोनी कर दी है। जब उससे कहा गया तो उसने जज की बेटियों के साथ भी अभद्रता की। थाना इज्जतनगर में सनसिटी के रहने वाले डंपी अहमद और 14 अज्ञात के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम, अभद्रता समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

जज साहब को आ रहा था फीवर, पति लखनऊ
जज साहब ने पुलिस को बताया कि उनके कुत्ते के भौंकने को लेकर कालोनी में विवाद हो गया था। डंपी ने ही उनका कुत्ता गायब किया है। जिस पर पुलिस ने डंपी से पूछताछ की। कई बार बातचीत करने के बावजूद कोई हल नहीं निकला। सीसीटीवी से लेकर पुलिस ने हर जगह कुत्ते को तलाश किया, लेकिन कोई बात नहीं बनी। कुत्ते के गायब होने से जज की दोनों बेटियां काफी परेशान हैं। जज ने थाना पुलिस के अलावा सीओ और एसएसपी से भी मामले की शिकायत की है। जज की इन दिनों तबियत ठीक नहीं थी। उनके पति लखनऊ में हैं।

घर से बेटियों को बुलाकर ले गई महिला, अभद्रता का आारोप
इज्जतनगर थाने में दर्ज एफआईआर में जज ने बताया कि उनकी दो बेटियां हैं। तबियत ठीक न होने की वजह से वह बिस्तर पर थीं। पति लखनऊ में हैं। एक महिला उनकी बेटियों को बुलाकर ले गई। बाहर उनके साथ अभद्रता की गई। ये वही लेाग हैं। जिन्होंने जज का पालतू कुत्ता गायब कर दिया। इज्जतनगर पुलिस पहले तो ऐसे ही ढूंढती रही, लेकिन जब मामले ने तूल पकड़ा तो एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपी भी अफसरों को शिकायत भेजकर उत्पीड़न करने का आरोप लगा रहा है। बहरहाल एक सप्ताह बाद भी जज साहब का कुत्ता नहीं मिला है।

Updated on:
22 May 2024 07:31 pm
Published on:
22 May 2024 07:30 pm
Also Read
View All
हिंदू जागरण मंच के युवा नेता को बंधक बनाकर पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

अफीम की खेप लेकर बरेली पहुंचे कंडे मुंडा–बल्का मुंडा, झारखंड के पहाड़ी इलाकों में करते थे अवैध खेती, एएनटीएफ ने ऐसे दबोचा

ठंड के वार पर मेयर का पलटवार, जब ठिठुर रही थी बरेली, तब मैदान में उतरे उमेश गौतम, हजारों गरीबों तक पहुंचे कंबल-टोपी

छावनी परिषद बरेली में फिटनेस और संगीत का उत्सव, 12 को मिनी मैराथन, 27 को सांस्कृतिक संध्या

डी-फार्मा के नाम पर छात्रों से करोड़ों का खेल, फर्जी मार्कशीट थमाकर फरार हुए कॉलेज चेयरमैन और प्रबंधक, कोर्ट के आदेश पर FIR

अगली खबर