3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुद को कुंवारा बताकर 10 बच्चों के पिता ने रचाई चौथी शादी, ऐसे खुला राज, एडीजी के आदेश पर मुकदमा दर्ज

खुद को कुंवारा बताकर बिहार की युवती से चौथा निकाह करने वाले एक युवक की करतूत सामने आई है। आरोप है कि युवक पहले से तीन पत्नियों और दस बच्चों का पिता है। निकाह के बाद जब युवती को असलियत का पता चला तो उसने विरोध किया। इस पर आरोपी ने गहने छीन लिए और जान से मारने की धमकी देकर उसे घर से निकाल दिया।

2 min read
Google source verification

बरेली। खुद को कुंवारा बताकर बिहार की युवती से चौथा निकाह करने वाले एक युवक की करतूत सामने आई है। आरोप है कि युवक पहले से तीन पत्नियों और दस बच्चों का पिता है। निकाह के बाद जब युवती को असलियत का पता चला तो उसने विरोध किया। इस पर आरोपी ने गहने छीन लिए और जान से मारने की धमकी देकर उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर एडीजी के निर्देश पर भोजीपुरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव जादौंपुर निवासी नवाबशाह का संपर्क नौरेज नाम के युवक से हुआ, जो मूलरूप से बिहार के पूर्णिया जिले का निवासी है और बदायूं के कस्बा सखानूं में रहता है। नवाबशाह ने खुद को अविवाहित बताते हुए नौरेज से अपने निकाह की बात कही। इस पर नौरेज ने युवती की मां और चाचा को बुलाया और सभी लोग नवाबशाह के घर पहुंचे।

जमीन के फजी कागज दिखाकर किया निकाह

आरोप है कि नवाबशाह ने कूटरचित दस्तावेज दिखाकर दावा किया कि रामपुर रोड, बरेली में उसका 265 गज का प्लॉट है और बहेड़ी में 584 गज का तालाब है, जहां वह मछली पालन करता है। साथ ही कहा कि वह वहां प्लास्टिक की फैक्ट्री लगाने की योजना बना रहा है। इस भरोसे पर युवती के परिजनों ने 22 दिसंबर 2024 को निकाह कराया। निकाह में सोने के जेवरात समेत अन्य सामान भी दिया गया।

जान से मारने और मुकदमे में फंसाने की धमकी

निकाह के बाद जब युवती ससुराल पहुंची तो उसे पता चला कि नवाबशाह पहले से ही तीन पत्नियों का शौहर है। पहली पत्नी जादौंपुर में पांच बच्चों के साथ, दूसरी इज्जतनगर के परतापुर में चार बच्चों के साथ और तीसरी पत्नी आंवला में एक बच्चे के साथ रह रही है। विरोध करने पर नवाबशाह ने युवती के गहने जब्त कर लिए और धमकी दी कि यदि किसी से शिकायत की तो किसी मुकदमे में फंसा देगा और जान से भी मार सकता है।

एडीजी के आदेश के बाद आरोपी पर एफआईआर

पीड़िता ने भोजीपुरा थाने में शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई। एडीजी के निर्देश पर भोजीपुरा पुलिस ने नवाबशाह के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी और अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

आरोपी मकान बेचकर फरार, पुलिस कर रही तलाश

भोजीपुरा इंस्पेक्टर प्रवीण सोलंकी के अनुसार आरोपी नवाबशाह कई वर्ष पहले मकान बेचकर कहीं चला गया था। उसका वर्तमान ठिकाना पता नहीं चल सका है। वहीं, रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पीड़िता भी पुलिस के संपर्क में नहीं है। मामले की विवेचना की जा रही है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग