बरेली

बरेली में सपा नेताओं की दबंगई कैमरे में कैद, व्यापारी को सड़क पर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

समाजवादी पार्टी के नेताओं की गुंडई का चौंकाने वाला चेहरा सामने आया है। कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइंस इलाके में स्थित सपा कार्यालय के बाहर एक व्यापारी को सपा छात्रसभा के पदाधिकारियों ने सरेआम लात-घूंसों से पीटा। इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

less than 1 minute read
Jul 26, 2025
चोट दिखाता पीड़ित और मारपीट करते सपाई (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। समाजवादी पार्टी के नेताओं की गुंडई का चौंकाने वाला चेहरा सामने आया है। कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइंस इलाके में स्थित सपा कार्यालय के बाहर एक व्यापारी को सपा छात्रसभा के पदाधिकारियों ने सरेआम लात-घूंसों से पीटा। इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पीड़ित व्यापारी श्याम कृष्ण गुप्ता ने आरोप लगाया है कि सपा छात्रसभा के अध्यक्ष अविनाश मिश्रा और उपाध्यक्ष ब्रजेश श्रीवास्तव ने अपने साथियों संग मिलकर उनके साथ मारपीट की। व्यापारी का कहना है कि आरोपियों ने उन्हें नाली में तक गिरा दिया। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि यह सब सपा जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप की मौजूदगी में हुआ, लेकिन उन्होंने कोई दखल नहीं दिया।

विवाद की शुरुआत व्यापारी के घर के बाहर खड़े स्कूटर को लेकर हुई, जब जिलाध्यक्ष की गाड़ी को निकलने में परेशानी हुई। मामूली कहासुनी अचानक हिंसक झड़प में बदल गई। वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में सपा नेताओं को व्यापारी के साथ मारपीट करते साफ देखा जा सकता है। व्यापारी ने कहा मैं डर के साए में जी रहा हूं, मेरी और मेरे परिवार की सुरक्षा खतरे में है। यह पहली बार नहीं है, पहले भी इन नेताओं से कई बार कहासुनी हो चुकी है।”

घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। हालांकि अभी तक पीड़ित की ओर से कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है, जिससे मामले में कानूनी कार्रवाई नहीं हो सकी है। यह मामला न केवल सपा की आंतरिक अनुशासनहीनता पर सवाल खड़े करता है, बल्कि प्रशासन की निष्क्रियता पर भी गंभीर प्रश्नचिह्न लगाता है।

Also Read
View All
बरेली बार चुनाव : कनिष्ठ उपाध्यक्ष रजत मोहन, संयुक्त सचिव पर शांतनु मिश्रा, उपाध्यक्ष बने हुलासी, जाने और कौन कौन हुए विजयी

शत्रु संपत्ति की खुली लूट, फाइलों में दुश्मन, जमीन पर अस्पताल, अधिकारियों की कलम से खेल, ईंट-सीमेंट से कर डाला सौदा

यूपी के इस जिले में कड़ाके की ठंड ने स्कूलों पर लगाया ब्रेक, DM का सख्त आदेश, 10 जनवरी तक छुट्टी, प्री-बोर्ड भी टले

डिजिटल लर्निंग हब से बदलेगी पढ़ाई की तस्वीर, रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में शुरू हुई डिस्टेंस एजुकेशन, बिना कॉलेज जाए बनेगी डिग्री

कयामत की रात : पेटिका में बंद बरेली बार के प्रत्याशियों की किस्मत, अध्यक्ष और सचिव को लेकर इनमें सीधी टक्कर

अगली खबर