
बरेली। बहेड़ी कस्बे के अब्बास नगर मोहल्ले में एक किन्नर की मौत के बाद शव को दफनाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। मोहल्ले के लोगों और मृतक के साथियों के बीच कब्रिस्तान में दफन को लेकर कहासुनी हो गई। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को मौके पर पहुंचकर हस्तक्षेप करना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक भोला किन्नर का शनिवार को निधन हो गया था। परिजन और साथी जब शव को मोहल्ले के पास स्थित कब्रिस्तान में दफनाने पहुंचे, तो स्थानीय निवासियों ने विरोध कर दिया। उनका कहना था कि यह कब्रिस्तान बेहद सीमित है और पहले ही बाहरी लोगों को स्पष्ट कर दिया गया था कि वे अपनी अलग दफन व्यवस्था करें।
स्थानीय विरोध के चलते मृतक के परिजन शव को लेकर मूल गांव जोखनपुर चले गए, लेकिन वहां भी उन्हें दफन की अनुमति नहीं मिली। गांव वालों ने भी कब्रिस्तान में दफनाने से इनकार कर दिया। थक-हारकर परिजन शव को वापस अब्बास नगर ले आए। इसके बाद एक बार फिर विरोध शुरू हो गया।
मामला बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों से बातचीत कर आपसी सहमति से कब्र के लिए स्थान तय कराया। पुलिस की निगरानी में किन्नर भोला का शांतिपूर्वक अंतिम संस्कार कराया गया। घटना के बाद मोहल्ले में शांति का माहौल है। वहीं किन्नर समुदाय में शोक व्याप्त है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में ऐसे मामलों को लेकर पहले से ही स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए जाएं, ताकि विवाद की नौबत न आए।
संबंधित विषय:
Published on:
20 Jul 2025 09:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
